प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू से की मुलाकात, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में दी जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू से की मुलाकात, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में दी जानकारी

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले का भारतीय सेना ने बदला लेते हुए बुधवार को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया। भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से पाकिस्तान में बने आतंकवादी शिविरों पर सटीक हमला किया गया। ये आतंकी ठिकाने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में मौजूद थे।

सेना की इस एयर स्ट्राइक को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया है। ये एयरस्ट्राइक उन आतंकी ठिकानों पर की गई, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई थी। सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार एयर स्ट्राइक में कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। भारतीय सेना की ओर से कहा गया है कि एयर स्ट्राइक में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए मिसाइल हमले के कुछ घंटे बाद बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी दी।

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में, भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान स्थित जिन आतंकी ठिकानों पर हमला किया उनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 नागरिकों के नरसंहार के दो सप्ताह बाद ये मिसाइल हमले किए गए।

सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अमित शाह की बैठक शुरू
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है। बैठक में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के सीएम और लद्दाख के एलजी और जम्मू-कश्मीर के एलजी ने हिस्सा लिया है।

देश के लिए गर्व की बात, पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया
कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश के लिए गर्व की बात है। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कैबिनेट को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

देशभर के 9 बड़े हवाई अड्डे 10 मई तक बंद, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में सुरक्षा कारणों के चलते जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट जैसे महत्वपूर्ण हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। ये सभी एयरपोर्ट 10 मई सुबह 5:30 बजे तक बंद रहेंगे। एयर ट्रैफिक पर असर पड़ा है और यात्रियों को अलर्ट किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह निर्णय ऑपरेशन सिंदूर के बाद बनी सुरक्षा परिस्थितियों और संभावित जवाबी खतरों के मद्देनज़र लिया गया है। सभी एयरपोर्ट्स पर एयर फोर्स और सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती बढ़ा दी गई है, और पूरे देश में सतर्कता के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

बोले उमर अब्दुल्ला- जवाब देने का तरीका यही था
ऑपरेशन सिंदूर पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “जवाब देने का तरीका यही था कि पाकिस्तान में कोई नागरिक या मिलिट्री वाली जगह पर हमला नहीं किया जाए सिर्फ वो जगह पर हमला किया गया जहां आतंकी काम करते हैं जिन्होंने पिछले 30-35 साल जम्मू-कश्मीर में तबाही फलाई है उन्हें निशाना बनाया गया। शुरूआत वहां से हुई यहां से नहीं, अगर वे पहलगाम में हमले नहीं करते तो ये दिन नहीं आता। हमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देना था। पहले हमारे पड़ोसी मुल्क को शांत होना पड़ेगा तब यहां से बंदूके नहीं चलेगी।’

प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा स्थगित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस माह के मध्य में क्रोएशिया, नॉर्वे एवं नीदरलैंड्स की यात्रा स्थगित कर दी गयी है। सूत्रों ने आज यहां बताया कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सैन्य बलों की सीमापार कार्रवाई एवं उसके बाद उपजी परिस्थितियों को देखते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी की यूरोप के इन तीन देशों की यात्रा टाल दी गयी है। श्री मोदी को 12 मई से 17 मई तक इन देशों की यात्रा करनी थी। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री 12 मई को क्रोएशिया की राजधानी ज़गरेब, 14 मई को ओस्लो और 16 मई को हेग पहुंचना था।

भारतीय सेना को पूरा देश सलाम करता है- रविंदर रैना
ऑपरेशन सिंदूर पर भाजपा नेता रविंदर रैना ने कहा, “भारतीय सेना को पूरा देश सलाम करता है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को तबाह कर दिया है।”

25 मिनट में 9 ठिकाने तबाह, 80 से अधिक आतंकी ढेर, सेना ने सबूत भी दिया
शीर्ष सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि बुधवार की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए कई सटीक हमलों में 80 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने आतंकवादी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए की गई जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।

ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी एवं विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने वीडियो के साथ पूरी डिटेल शेयर की। उन्होंने यहां राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में देश को पांच एवं छह मई की दरमियानी रात को एक बज कर पांच मिनट से डेढ़ बजे तक चले ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी और इस बात पर भी जोर दिया कि यह कार्रवाई 25 अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पहलगाम हमले के बाबत जारी बयान की भावना के अनुरूप है।