सीएम योगी ने घटना का लिया संज्ञान, कहा- जल्द पहुंचाएं सभी को मदद
गाजीपुर। गाजीपुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बारातियों से भरी मिनी बस में आग लगने से कई बाराती झुल गए। इस हादसे में 20 से लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। हादसे का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है और घायलों को जल्द समुचित इलाज की व्यवस्था का निर्देश दिया है। मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक मदद और घायल गंभीर घायलों को 50 हजार दिए जाने के निर्देश दिए I सूत्रों के मुताबिक इस आग में झुलसे एक बच्चे को बचा लिया गया है।
बताया जा रहा है कि बस में लगी आग इतनी भीषण थी कि बहुत जल्द पूरी बस आग का गोला बन गई। किसी की भी आग को बुझाने की हिम्मत नहीं हो पाई। फिलहाल फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझा लिया गया है।
बताया जा रहा है कि शहर के मरदह क्षेत्र के महाहरधाम के पास बारात जा रही थी, तभी बारातियों से भरी मिनी बस में 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार को छू जाने से आग लग गई। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। आग इतनी भयावह थी कि कोई भी आग बुझाने के लिए बस के करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका।
प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि बस में यात्री भरे हुए थे। बस पर तार गिरने के बाद बस में आग लग गई। करंट का प्रवाह रुकने के बाद किसी प्रकार लोग निकले। अचेत लोगों के आग में जलने की भी बात कही जा रही है।