लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। अपने बधाई संदेश में सीएम योगी ने कहा कि नसंपूर्ण मातृशक्ति व प्रदेश वासियों को ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! सुसंस्कृत समाज व सशक्त राष्ट्र के निर्माण में ‘मातृशक्ति’ की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। डबल इंजन की भाजपा सरकार महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा व स्वावलंबन हेतु संकल्पबद्ध है।
वहीं केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से महिला दिवस के मौके पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट देने के फैसले स्वागत किया और प्रदानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। बता दें महिला दिवस के मौके पर केंद सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इसकी जानकारी पीएम मोदी ने स्वंय एक्स पर दी है।
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।
सीएम योगी ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, आज ‘महिला दिवस’ के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹100 की छूट का निर्णय करोड़ों परिवारों को आर्थिक राहत देने के साथ ही मातृशक्ति को धुंए और प्रदूषण से मुक्ति दिलाकर स्वस्थ व खुशहाल जीवन प्रदान करेगा। मातृशक्ति के सम्मान और पर्यावरण को संरक्षित करते इस लोक-कल्याणकारी सौगात के लिए प्रदेश वासियों की ओर से आपका हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी!।