नेशनल पीजी कालेज के पूर्व प्रबंधक प्रो. डीपी सिंह के निधन पर हुई शोकसभा

लखनऊ। नेशनल पीजी कालेज के पूर्व प्रबंधक प्रो. डीपी सिंह का कल 06 फरवरी को शाम 5:00 बजे आकस्मिक निधन हो गया है जबकि कल उनका जन्म दिन भी था। प्रो. डीपी सिंह के निधन पर बुधवार को महाविद्यालय प्रांगण में उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं की शोक सभा सम्पन्न हुई।

प्रो. सिंह ने महाविद्यालय के प्रबंधक के रूप में 2005 से 2020 तक अपना योगदान दिया। उसके बाद भी महाविद्यालय की गवर्निंग वॉडी में सदस्य के रूप में अपना योगदान दे रहे थे। प्रो. सिंह पूर्व में यूजीसी के सम्मानित सदस्य भी रह चुके थे तथा लखनऊ विश्वविद्यालय में पब्लिक एडमिन विभाग के अध्यक्ष भी थे।

नेशनल पीजी कालेज को इस मुकाम तक पहुचाने में प्रो. डीपी सिंह ने पूर्व प्राचार्य प्रो एसपी सिंह के साथ मिलकर बहुत अपना बहुत योगदान दिया है। आज महाविद्यालय में जो भी योजनायें यूजीसी द्वारा दी गई है उसमें प्रो सिह का बहुत योगदान रहा है। महाविद्यालय का गर्ल्स हॉस्टल जिसको बनवाने के लिए यूजीसी द्वारा ग्रांट दी गई थी तथा उद्घाटन समारोह में यूजीसी के पूर्व चेयरमैन प्रो. थोर्राट को महाविद्यालय बुलाने में भी उनका योगदान था।