अयोध्या : मुंगेर , बिहार से कटरा रेलवे स्टेशन पहुंची पहली विशेष ट्रेन

अयोध्या : मुंगेर , बिहार से कटरा रेलवे स्टेशन पहुंची पहली विशेष ट्रेन

डीआरएम आदित्य कुमार ने श्रद्धालुओं का किया स्वागत

लखनऊ । आस्था ट्रेन के आगमन पर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार , अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) विक्रम कुमार एवं अन्य अधिकारीगण स्टेशन पर उपस्थित थे। इस विशेष आस्था एक्सप्रेस ट्रेन में मुंगेर से 1038 श्रद्धालु यात्री आए। राम मंदिर में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं।

यह ट्रेन 5 फरवरी को मुंगेर, बिहार से चलकर गाड़ी संख्या 00345 विशेष आस्था ट्रेन आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के कटरा स्टेशन पर सुबह 08.30 बजे पहुंची थी।

यात्रियों को मंदिर परिसर में पहुंचाने के लिए स्टेशन के बाहर जिला प्रशासन की तीन दर्जन से अधिक इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से सभी 1038 श्रद्धालुओं को दर्शन कराने हेतु पहुंचाया गया। यह सभी श्रद्धालु अयोध्या में दर्शन करने के पश्चात दिनांक 07 फरवरी को अपराहन 15:00 बजे कटरा रेलवे स्टेशन से मुंगेर बिहार के लिए रवाना होंगे। कटरा स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सकुर्लेटिंग एरिया में एक हजार व्यक्ति की क्षमता वाले दो विशाल टेंट लगवाए गए है।

कटरा रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, आकस्मिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे चिकित्सकों की टीम के साथ आधुनिक एम्बुलेंस उपलब्ध है। स्टेशन पर खान-पान के नए स्टालों के संचालन शुरू हो गया है। नये शौचलायों के निर्माण के साथ पेयजल की व्यवस्था व्यापक रूप से की गई है। कटरा स्टेशन को आधुनिक सूचना प्रणाली से लैस कर दिया गया। स्टेशन पर बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी और कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है।


इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बादशाह नगर, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर प्रथम, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर फ्रेट, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, सहायक सुरक्षा आयुक्त तथा अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी कटरा स्टेशन पर कैंप किए हुए है।