प्रतापगढ़ के लीलापुर, मोहनगंज बाजार में आज सोमवार को एक दर्दनाक दुर्घटना हो गई है। टैंकर और टेंपो के बीच हुई टक्कर के परिणामस्वरूप टेंपो में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि कई लोग को गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, घायल हुए लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्परता से मौके पर पहुंची।
इस हादसे के बाद हुई टैंकर में गैस लीक
आपको बता दे, यह हादसा मोहनगंज बाजार क्षेत्र में हुआ है। टेंपो बैठे सभी यात्री यात्रा कर रहे थे और मोहनगंज की तरफ आ रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रही टैंकर ने टेंपो में टक्कर मार दी। आपको बता दे, इस हादसे में टेंपो के परखचे उड़ गए और उसमें सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए है। सभी घायलों की स्थिति गभीर बताई जा रही है। इस हादसे के बाद टैंकर में गैस लीक हो गई। इसके बाद सड़क पर आवागमन रोक दिया गया है।
घायलों को भेजा गया मेडिकल कॉलेज
आपको बता दे, इस घटना के बाद से अफरातफरी छाई हुई है। पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। सभी घायलों की हालत नाजुक है। घटना के बाद टैंकर में गैस लीक होनी शुरू हो गई है। इसके बाद पुलिस ने सड़क को खाली करवा दिया है।
यह भी पढ़े : कांग्रेस और TMC के बीच बढ़ रहा तनाव, बंगाल में हिंसक घटनाएं जारी, एक दिन में 18 की मौत
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine