प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के 9 साल पूरे हो रहे हैं। इसको लेकर भाजपा लगातार सरकार के कामकाज को आम लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी बात कही है। उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि हम वैश्विक स्तर पर मजबूत हुए है। योगी ने अपने बयान में कहा कि आज भारत को कोई टेढ़ी नजर से नहीं देख सकता।
भारतीय सीमाएं अब सुरक्षित हैं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत ने हमेशा अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की कोशिश की है। लेकिन जो हमारे देश के खिलाफ कम कर रहा उसे आज भारत उसी भाषा में जवाब दे रहा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मोदी सरकार में भारतीय सीमाएं अब सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि हाईवे, एक्सप्रेसवे, वाटरवे, एयर कनेक्टिविटी में तेजी से काम हो रहा है दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेल तैयार हो रहा है।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक के बाद अब राजस्थान का स्थान, दिल्ली तलब किए गए गहलोत और पायलट
2047 तक भारत एक विकसित देश हो
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि देश में अंग्रेजों की हुकुमत तो खत्म हो गई पर जिनको वे राजनीति सौंप गए वे उन जैसे ही थे। इसलिए माननीय प्रधानमंत्री का संकल्प है कि 2047 तक भारत एक विकसित देश हो। वहीं, अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मात्र 9 साल 3.5 करोड़ पक्के मकान गरीबों बनाकर दे दिए। इन मकानों की 75 फीसदी रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर हुई। भारत में खुले में शौच करने वाले 70 करोड़ लोग थे, PM मोदी ने 12 करोड़ परिवारों को शौचालय बनाकर दिए।