प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 12 मई को गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह गांधीनगर में करीब 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पीएम गांधीनगर में अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन’ में शामिल होंगे साथ ही गिफ्ट सिटी का भी दौरा करेंगे. बयान में कहा गया कि गांधीनगर में कार्यक्रम के दौरान मोदी 2,450 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

पहले कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री देशभर के करीब 91 हजार शिक्षकों को संबोधित करेंगे. बता दें गांधीनगर गिफ्ट सिटी के पास स्थित निजानंद फार्म पर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से 11 से 13 मई तक 29वां शैक्षिक सम्मेलन आयोजत किया गया है, जिसमें पीएम आज हिस्सा ले रहें हैं. इस सम्मेलन में देशभर के करीब 91 हजार शिक्षक शामिल हुए हैं जिन्हें पीएम आज संबोधित करेंगे.
इसके बाद वह महात्मा मंदिर में आयोजित समारोह में शामिल होंगे जहां पीएम राज्य सरकार के 2452 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इसमें 1654 करोड रुपए के शहरी विकास के विविध कार्य, 734 करोड़ रुपए के जलापूर्ति के कार्यक्रम शामिल हैं. प्रधानमंत्री सार्वजनिक परिवहन व खनिज विभाग के विकास कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे. शहरी विकास के तहत पीएम एसपी रिंग रोड पर बनाए गए फ्लायओवर ब्रिज व अमराईवाडी में 4 लेन के फ्लायओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद गांधीनगर जिले के दहगाम में बने एक सभागार का भी लोकार्पण करेंगे.
यह भी पढ़ें: तो बच गई होती उद्धव ठाकरे की सरकार, अजित पवार ने बताया कहां हुई गलती
आखरी कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम गांधीनगर में बनने वाले IFSC केंद्र को लेकर नई योजनाओं और नीतियों पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा वह कुछ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ गांधीनगर में भी हो रही बैठक में भी शामिल होंगे. पीएम शाम 4 से 5 बजे के बीच राजभवन में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल और गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine