बीजेपी को लगा बहुत बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने पार्टी को कहा Good Bye

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पिछले काफी दिनों से बीजेपी से नाराज चल रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने अब पार्टी को अपना इस्तीफा दे दिया है। आज शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वे इस इस्तीफे का ऐलान भी कर देंगे।

एकनाथ खडसे ने दिया पार्टी को इस्तीफ़ा

दरअसल, एकनाथ खडसे बीते काफी दिनों से बीजेपी से नाराज चल रहे थे। हालांकि महाराष्ट्र इकाई के बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने यह जरूर कहा था कि वह पार्टी से इस्तीफा नहीं देंगे। हालांकि, उनका यह कथन अब गलत साबित हुआ है।

चंद्रकांत पाटिल ने कहा था कि एकनाथ खड़से इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कहा था कि मुझे विश्वास है कि एकनाथ खड़से, जो एक वरिष्ठ नेता हैं, बीजेी में बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोई अगर पार्टी छोड़ता है तो मुझे इस्तीफा भैजता है क्योंकि मैं प्रदेश का अध्यक्ष हूं। मुझे अभी तक किसी भी बड़े या छोटे नेता का इस्तीफा नहीं मिला है।

बीते काफी समय से राजनीतिक गलियारों में इस बात की भी चर्चा तेजी से चल रही थी खडसे एनसीपी की सदस्यता ले सकते थे। अब जब उनके बीजेपी से इस्तीफे की बात पर मुहर लग गई है तो इस बात के कयास प्रबल हो चले है कि वे एनसीपी ज्वाइन करेंगे।

उधर, एनसीपी नेता शरद पवार का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि एकनाथ खडसे का महाराष्ट्र में भाजपा को खड़ा करने में अहम योगदान रहा है। ऐसे में अब उन्हें पार्टी में किनारे किया जा रहा है, जो ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया ‘बिहार बदलाव पत्र’, लड़कियों से किया स्कूटी देने का वादा

साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में खडसे को पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। इस बात से नाराज खडसे ने देंवेंद्र फडणवीस और गिरीश महाजन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। खडसे ने कहा था कि कुछ लोग मेरा राजनीतिक करियर खत्न करना चाहते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button