बिहार चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया ‘बिहार बदलाव पत्र’, लड़कियों से किया स्कूटी देने का वादा

बिहार चुनाव के चलते सूबे में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच महागठबंधन के घटक कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बुधवार को पटना में जारी किये गए इस घोषणा पत्र में कई लोकलुभावन वादे किये गए हैं। पार्टी ने अपने इस घोषणा पत्र को बिहार बदलाव पत्र नाम दिया है। कांग्रेस के इस घोषणा पत्र में किसानों की कर्ज माफी, बिजली दरों में आधी कटौती और बेटियों को इंसाफ पर विशेष जोर दिया गया है।

बिहार चुनाव जीतने पर कांग्रेस बिहार को देगी ये उपहार

बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार को चुनाव के लिए तैयार किया गया अपना घोषणा पत्र जारी किया। इसके लिए कांग्रेस नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, नेता राज बब्बर समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

पार्टी की ओर से जो घोषणा पत्र जारी किया गया है उसमें किसानों की कर्ज माफी, बिजली दरों में आधी कटौती और बेटियों को इंसाफ पर विशेष जोर दिया गया है। इसके अलावा बेरोजगारों को 1500 हजार रुपये मासिक भत्ता देने, केजी से पीजी तक बच्चियों को मुफ्त शिक्षा, स्कूली में मैथिली भाषा अनिवार्य विषय करने,12वीं में 90%+ लाने वाली छात्राओं को स्कूटी देने, 18 महीनों में 2 लाख, 42 हजार शिक्षक पदों पर बहाली, देवालय यात्रा योजना: सियाराम तीर्थाटन योजना, सूफी विकास योजना, पत्रकार सुरक्षा कानून लाने की घोषणा की गई है।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेताओं ने बिहार की सत्ताधारी नीतीश कुमार को जमकर आड़े हाथों लिया। नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि सरकार ने युवाओं के साथ छल किया है और युवा उसका जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि नई सरकार रोजगार के लिए सर्वे करवाएगी और कैंप लगाकर रोजगार दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: चीनी जासूस से पूछताछ में खुले कई बड़े राज, सुनकर स्तब्ध रह गए भारतीय अधिकारी

वहीं, कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि आज शिक्षा के लिए बिहार के छात्र बाहर जाने को मजबूर हैं। मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने का अनुरोध किया लेकिन प्रधानमंत्री ने नहीं सुनी। ये मुख्यमंत्री की हैसियत है प्रधानमंत्री के सामने। उन्होंने कहा कि बारहवीं कक्षा में 90% से ज्यादा नंबर लाने वाली छात्राओं को सरकार स्कूटी देगी।