जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की हत्या के बाद से ही विपक्ष योगी सरकार को घेरता नजर आ रहा है। लेकिन इसी बीच कांग्रेस के एक प्रत्याशी ने योगी सरकार के ऊपर अतीक की हत्या का आरोप लगाते हुए अतिक अहमद को भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई है। यहीं नहीं कांग्रेस के कैंडिडेट ने अतीक को शहीद करार दिया है।
भारत रत्न देने की मांग
दरअसल, कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी राजकुमार उर्फ़ रज्जू भैया ने अतीक अहमद को शहीद करार देते हुए उसे भारत रत्न देने की केंद्र सरकार से मांग की है। कांग्रेस प्रत्याशी ने ये भी कहा है कि चूंकि माफिया ने शाहदत पाई है इसकी वजह से उसे राष्ट्रीय सम्मान दिया जाने चाहिए था, यानि जब उसको सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया उस वक्त तिरंगे में लपेटा जाना चाहिए था।
इतना ही नहीं राजकुमार ने मुख्यमंत्री योगी से इस्तीफे की भी मांग करी है। रज्जू भैया ने कहा कि यदि मुलायम सिंह जैसे व्यक्ति को पद्म विभूषण मिल सकता है तो फिर अतीक अहमद को भारत रत्न क्यों नहीं मिल सकता।
यह भी पढ़ें: शाइस्ता के बाद अब माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी भी रडार पर, ईनामी अपराधी की लिस्ट में शामिल
आपको बता दें कि राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया कांग्रेस पार्टी के पुराने नेता हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार वे नगर निगम के वार्ड नंबर 43 साउथ मलाका से कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे है। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार के इस विवादित बयान के आधार बनाते हुए यूपी पुलिस ने उनपर कार्रवाई भी की है। उन्हें हिरासत में लेकर कोतवाली में बैठाया गया।