यूपी में माफियाओं को मिट्टी में मिलाने के लिए बनी नई ल‍िस्‍ट, जानें किस-किसका है नाम?

प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड के बाद उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने व‍िधानसभा में कहा था क‍ि माफ‍ियाओं को म‍िट्ठी में म‍िला देंगे. इसके बाद उमेश पाल हत्‍याकांड में शाम‍िल अतीक अहमद के बेटे असद को एक एनकाउंटर में ढेर कर द‍िया गया. इसके बाद एक हमले में अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ की भी मौत हो गई. अब यूपी पुल‍िस माफ‍ियाओं पर सख्‍ती की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है क‍ि यूपी पुल‍िस ने माफ‍ियाओं की एक ल‍िस्‍ट तैयार की है. इस ल‍िस्‍ट पर सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ की मुहर लगना अभी बाकी है. स्‍पेशल सेल के डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया है क‍ि शासन द्वारा और पुल‍िस मुख्‍यालय स्‍तर पर माफ‍िया की सूची तैयार की गई है. इसमें शराब माफ‍िया, खनन माफ‍िया, श‍िक्षा माफ‍िया, वन माफ‍िया आद‍ि को शाम‍िल क‍िया गया है. इन गैंग को खत्‍म करके इनसे 500 करोड़ की संपत्‍त‍ि जब्‍त करने का लक्ष्‍य रखा गया है. इस ल‍िस्‍ट में क‍िन-क‍िन माफ‍ियाओं का नाम है देखें पूरी ल‍िस्‍ट:-

लखनऊ जोन

1- खान मुबारक

2- अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही

3- संजय सिंह सिंघाला

4-अतुल वर्मा

5- मु.सहीम उर्फ कासिम

प्रयागराज जोन

6- डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह

7- सुधाकर सिंह

8-गुड्डू सिंह

9- अनूप सिंह

वाराणसी जोन

10-मुख्तार अंसारी

11- त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह

12-विजय मिश्रा

13- ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह

14-अखंड प्रताप सिंह

15- रमेश सिंह उर्फ काका

मेरठ जोन

16-उधम सिंह

17-योगेश भदोड़ा

18- बदन सिंह उर्फ बद्दो

19-हाजी याकूब कुरैशी

20-शारिक

21-सुनील राठी

22-धर्मेंद्र

23-यशपाल तोमर

24-अमर पाल उर्फ कालू

25-अनुज बारखा

26-विक्रांत उर्फ विक्की

27- हाजी इकबाल उर्फ बाला

28- विनोद शर्मा

29- सुनील उर्फ मूंछ

30- संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा

31- विनय त्यागी उर्फ टिंकू

यह भी पढ़ें: अतीक-अशरफ की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार, स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति गठित करने की मांग

आगरा जोन

32-अनिल चौधरी

33- ऋषि कुमार शर्मा

बरेली जोन

34- एजाज

कानपुर जोन

35- अनुपम दुबे

कानपुर कमिश्नरेट

36-सऊद अख्तर

कमिश्नरेट लखनऊ

37- लल्लू यादव

38- बच्चू यादव

39- जुगनू वालिया उर्फ हरिवंदर सिंह

प्रयागराज कमिश्नरेट

40- बच्चा पासी उर्फ निहाल पासी

41- दिलीप मिश्रा

42-जावेद उर्फ पप्पू

43- राजेश यादव

44- गणेश यादव

45- कमरुल हसन

46- जाविर हुसैन

47- मुजफ्फर

वाराणसी कमिश्नरेट

48- अभिषेक सिंह हनी उर्फ जहर

49- बृजेश कुमार सिंह

50-सुभाष सिंह ठाकुर

गोरखपुर जोन

51- राजन तिवारी

52- संजीव द्विवेदी उर्फ रामू द्विवेदी

53- राकेश यादव

54- सुधीर कुमार सिंह

55-विनोद कुमार उपाध्याय

56- राजन तिवारी

57- रिजवान जहीर

58- देवेन्द्र सिंह

गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट

59- सुंदर भाटी

60- सिंहराज भाटी

61- अमित कसाना

62- अनिल भाटी,

63-रणदीप भाटी,

64-मनोज उर्फ आसे,

65-अनिल दुजाना।