भारत में ऐसे कई मंदिर है जो अपने आप में बहुत अनोखे है ऐसा ही एक अनोखा मंदिर मध्य प्रदेश के रतलाम शहर के माड़क में भी है जहां प्रसाद के तौर पर ऐसी चीज मिलती है जिस पर आप पहली बार में यकीन नहीं कर पाएंगे। आमतौर पर बाकी मंदिरों में भक्तों को प्रसाद के रूप में मिठाई और खाने – पीने चीजें मिलती है लेकिन मां महालक्ष्मी के इस मंदिर कि सबसे खास बात यह है कि यहां आने वाले भक्त सोने चांदी के सिक्के घर लेकर जाते है। मां महालक्ष्मी के इस मंदिर में साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है। भक्त यहां आकर करोड़ों रुपए के जेवर और नगदी का चढ़ावा अर्पित करते है। मान्यता है कि ऐसा करने से उनके घर में मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है।
दीपावली के अवसर पर धनतेरस से पांच दिनों तक दीपोत्सव और भक्तों द्वारा अर्पित गहनों से मंदिर को सजाया जाता है। दीपोत्सव के दौरान मंदिर में कुबेर का भंडार लगाया जाता है। यहां आने वाले हर भक्त को कुछ ना कुछ दिया जाता है कोई भी खाली हाथ नहीं जाता है।
प्रसाद के मामले में केवल यही मंदिर ही नहीं देश के कई मंदिर शामिल है जैसे जगन्नाथ मंदिर में छप्पन तरह का प्रसाद मिलता है और कोलकाता के चाईनीज काली मंदिर में चाउमिन और नूडल्स का ही प्रसाद मिलता है। इसी तरह प्याज कितनी भी महंगी क्यों ना हो जाए लेकिन राजस्थान के गोगा मेधी मंदिर में प्याज और मसूर की दाल देने का रिवाज है