यूपी एआईएमआईएम के चीफ शौकत अली ने हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया है। शौकत अली ने यूपी के संभल में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुसलमानों ने इस देश पर 832 साल तक शासन किया और हिंदू उनकी जी हुजूरी करते थे।

उन्होंने कहा- “तुम हमें धमकी दे रहे हो, तुम जैसे कीड़े मकोड़े, 832 साल हमने हुकूमत की है और तुम हमारे बादशाह के सामने अपने हाथ को पीछे बांध करके जी हुजूरी करते थे।”
आगे उन्होंने हिंदुओं की शादी को लेकर भी सवाल उठाया। शौकत अली ने कहा-“लोग कहते हैं कि हम दो-तीन शादियां करते हैं। दो शादियां होने पर भी हम समाज में दोनों पत्नियों को सम्मान देते हैं, लेकिन आप (हिंदू) एक से शादी करते हैं और आपकी तीन बाहर होती हैं। आप किसी का सम्मान नहीं करते हैं, लेकिन अगर हमारी दो शादियां होती हैं, तो हम उन्हें सम्मान के साथ रखते हैं और हमारे बच्चों के नाम भी राशन कार्ड में होते हैं।”
शौकत अली ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। मदरसा, लिंचिंग, वक्फ और हिजाब जैसे मुद्दे हमारे साथ हो रहे हैं क्योंकि हमें निशाना बनाना आसान है। जब भाजपा कमजोर होती है तो वे मुस्लिमों के मुद्दों को उठाती है।
यह भी पढ़ें: दुनिया के Most wanted आतंकी जो पाकिस्तान की सरपरस्ती में करते रहे गुनाह
इस ‘जहरीले’ बयान को लेकर शौकत अली के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई भी करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने उनके खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का मामला दर्ज किया है। वहीं एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी की अपने इस नेता की विवादित टिप्पणी पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। भाजपा ने शौकत अली की हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणियों की निंदा की है। बीजेपी ने ओवैसी से शौकत अली के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine