विवादों में घिरी कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’, रिलीज से पहले कांग्रेस ने की ये मांग!

बॉलीवुड की बिंदास और बोल्ड एक्ट्रेस ‘कंगना रनौत’ की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। रिलीज से पहले ही कंगना की ये फिल्म विवादों से घिर चुकी है। मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार कंगना की इस फिल्म को लेकर इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से आपत्ति जताई गई है। इसके साथ ही कांग्रेस ने कंगना रनौत के सामने एक बड़ी शर्त भी रखी है। बता दें कि कंगना की इस फिल्म इमरजेंसी में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के शासन काल सन 1975-77 के दौर में लगी इमरजेंसी की कहानी को दिखाया जाने वाला है। कंगना की इस फिल्म की अभी रिलीज डेट जारी नहीं की गई है लेकिन पोस्टर से कंगना के लुक को देखकर फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

विवादों में घिरी इमरजेंसी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर आपत्ति जताई है। कांग्रेस का कहना है कि ‘फिल्म इमरजेंसी में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।’ वहीं कांग्रेस पार्टी ने कंगना रनौत के सामने एक बड़ी शर्त भी रखी है। उनकी शर्त के मुताबिक ‘पहले कांग्रेस को इमरजेंसी फिल्म दिखाई जाए।’ इसके अलावा मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने यह भी कहा है कि ‘कंगना रनौत बीजेपी की एक एजेंट हैं। वे सत्ताधारी पार्टी के कहने पर इंदिरा गांधी की छवि के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश कर रही हैं।’

दिनेश खटीक के इस्तीफे के बाद अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- ‘बुलडोजर उल्टा भी चलता है’

इंदिरा गांधी के रोल में कंगना

वहीं कांग्रेस की इस आपत्ति के बाद उन पर जवाबी कार्रवाई करते हुए भाजपा के प्रवक्ता राजपाल सिंह का मानना है कि ‘फिल्म इमरजेंसी के टीजर को देखने के बाद विपक्षी दल में खलबली मच गई है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासन काल में ही देश में आपातकाल का काला धब्बा लगा था।’ दरअसल कुछ समय पहले ही कंगना की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी का टीजर रिलीज हुआ था। जिसमें कंगना को एक दम इंदिरा गांधी के लुक में देखा गया था। कंगना के लुक को बिल्कुल इंदिरा गांधी के लुक जैसा बनाया गया है। इंदिरा गांधी बनने का मेकिंग वीडियो भी कंगना ने शेयर किया है। इस वीडियो को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में कंगना ने लिखा है कि ‘मेरी डायरेक्टोरियल मूवी इमरजेंसी का पहला लुक कुछ ऐसे बनाया गया था। वो लुक जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। मेरी अद्भुत टीम को शुक्रिया। हर दिन ऐसा है जैसे सपना पूरा हो गया हो। दुनिया के बेस्ट लोगों के साथ काम कर रही हूं।’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button