लखनऊ। कुशीनगर के किसान संजय कुमार मिश्र के बेटे आलोक कुमार चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने बिना कोचिंग किये आईआईटी तक का सफर तय कर लिया है। 6282 वीं रैंक हासिल की है उन्होंने।
राजधानी में किराये के मकान में बहन ऐश्वर्या मिश्रा और भाई अतुल कुमार के साथ रहकर आलोक ने अपनी तैयारी की। अवध कॉलिजिएट के छात्र आलोक ने 12वीं की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंकों के साथ पास की। आलोक ने बताया कि वर्ष 2012 में लखनऊ आए थे। अवध कॉलिजिएट में 6वीं कक्षा में दाखिला लिया। पूरी तैयारी खुद की पढ़ाई से की।
आलोक को जेईई मेन्स में 98.42 परसेंटाइल पाए थे। समाचार पत्रों में उनकी खबर के मुताबिक उन्होंने कहा है कि जेईई की परीक्षा की तैयारी के लिए पहले उसका पैटर्न समझने की जरूरी है। अपने शॉर्ट नोट्स तैयार करना चाहिए। आलोक कहते हैं कि आईआईटी कानपुर उनकी पहली वरीयता है।