कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ऐलान के कुछ ही घंटे बाद आखिरकार प्रशासन ने उनकी बात मान ली है। दरअसल, प्रशासन ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित तीन लोगों को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दे दी है। इस बात की जानकारी यूपी सरकार ने दी है।
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार से की थी मांग
अभी कुछ घंटे पहले ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने ऐलान किया था कि कुछ घंटे बाद वह लखनऊ जायेंगे और वहां से वे तीनों लखीमपुर खीरी जायेंगे। राहुल ने बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि वहां मात्र तीन लोगों के साथ लखीमपुर खीरी जाना चाहते हैं। वह सभी नियमों का पालन करते हुए वहां पहुंचना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वो मृत किसानों के परिजनों से मिलकर उनके दुख में शामिल होना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: चुनावी बिगुल बजते ही लालू ने किया सक्रीय राजनीति में लौटने का ऐलान, नीतीश ने कसा तगड़ा तंज
वहीं लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश कर रही प्रियंका गांधी से प्रशासन ने सीतापुर में हिरासत में ले लिया था और वहीं नजरबंद कर दिया था। वहीं बीते दिन भूपेश बघेल को भी लखनऊ एयरपोर्ट पर यही रोक लिया गया था, जिसके बार उन्होंने वहां भी घरना भी दिया था। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बीते रविवार को हुई हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी।