संयुक्त किसान मोर्चा के नेता गरनाम सिंह चढूनी को सोमवार देर रात एसओजी की टीम ने लखीमपुर खीरी जाते समय गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस लाइन में किसानों के उग्र हंगामे के बाद 149 सीआरपीसी की कार्रवाई करते किसान नेता को वापस हरियाणा जाने की शर्त पर रिहा कर दिया गया।
किसान नेता ने रालोद के धरने में की शिरकत
लखीमपुर खीरी में हुए हादसे के बाद से राजनीतिक दलों और किसान संगठनों के नेताओं का वहां जाने का सिलसिला जारी है। मेरठ में सोमवार को तमाम राजनीतिक दलों और किसान संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था। पुलिस अधिकारियों को सभी हाईवे पर वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए।
एएसपी चंद्रकांत मीणा के नेतृत्व में एसओजी टीम ने किठौर में देर रात हरियाणा नंबर की कार को रोका और जांच की। जांच में पता चला कि कार में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता गुरनाम सिंह चढूनी जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने किसान नेता को तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया और पुलिस लाइन ले आई। इसका पता चलते किसानों ने रात में ही हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने 149 सीआरपीसी की कार्रवाई करते हुए उन्हें वापस अपने राज्य लौटने की शर्त पर रिहा कर दिया।
यह भी पढ़ें: ड्रग्स पार्टीः एनसीबी ने आर्यन खान के साथी श्रेयस नायर पर कसा शिकंजा, शुरू हुई पूछताछ
रिहा होने के बाद चढूनी पुलिस लाइन के सामने चल रहे रालोद के धरने में पहुंच गए। वहां रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष यशवीर सिंह से मुलाकात की। उन्होंने किसानों के आंदोलन को पूरे समर्थन का आश्वासन दिया। इसके बाद किसान नेता मेरठ से रवाना हो गए।