लखीमपुर खीरी में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई मौतों ने उत्तर प्रदेश राजनीतिक अखाड़ा बना हुआ है। इस घटना को लेकर यूपी में लगी सियासी आग अब विकराल रूप लेते हुए पूरे देश की सियासत को अपनी जद में लेती नजर आ रही हैं। दरअसल, इस घटना को लेकर सभी विपक्षी दल बीजेपी सरकार के खिलाफ आक्रामक नजर आ रही है। इसी क्रम में अब उमर अब्दुल्ला ने भी बड़ा बयान दिया है।
लखीमपुर घटना को लेकर उमर अब्दुल्ला ने दिया बड़ा बयान
दरअसल, लखीमपुर घटना को लेकर मचे सियासी हंगामे के बीच सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को सीतापुर में नजरबन्द कर दिया गया है। वहीं घटना के बाद से पूरे प्रदेश में लागू किये गए धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में सपा अखिलेश अखिलेश यादव और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव को हिरासत में ले लिया गया है।
लखीमपुर-खीरी में घटी इस घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने यूपी के मौजूदा हालात की तुलना जम्मू- कश्मीर से धारा-370 हटाने के दौरान वहां की स्थिति से की है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि उमर अब्दुल्ला ने लखीमपुर खीरी हिंसा पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश नया जम्मू कश्मीर है।
आपको बता दें कि जम्मू- कश्मीर से धारा-370 हटाने के दौरान वहां कई नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था। जबकि कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था।
लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री गांव के दौरे पर आने वाले थे। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव बनवीर पहुंचने की ख़बर से पहले ही रविवार को हजारों किसानों ने महाराजा अग्रसेन खेल मैदान में बने हेलीपैड स्थल पर कब्जा जमा लिया। किसान मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे थे।
केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी यहां आ रहे थे। उन्हें रिसीव करने के लिए भाजपा नेता के बेटे आशीष मिश्रा जा रहे थे, इसी दौरान उन्हें किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। केंद्रीय मंत्री के बेटे के काफिले को रोकने के दौरान ही बवाल शुरू हो गया।
यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी घटना: प्रियंका गांधी को किया गया नजरबंद, अखिलेश-शिवपाल भी हिरासत में
बताया जा रहा है कि आशीष मिश्र को किसानों की भीड़ के बीच से निकालने के लिए उनके ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी, जिसकी चपेट में किसान आ गए। इस घटना में 3 लोगों के कुचलने से मौत की खबरें आ रही हैं। किसानों ने मंत्री के बेटे पर किसानों को कुचलने का आरोप लगाते हुए दोनों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है।