पंजाब किंग्स आईपीएल-2021 में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेल रही है। पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लोबाजी का फैसला किया। राहुल अपने सलामी जोड़ीदार मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करने आए और आते ही उन्होंने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया। राहुल ने मैच के पहले ओवर की पहली गेंद पर एक रन लिया और इसी के साथ उन्होंने टी20 में अपने पांच हजार रन पूरे कर लिए। इसी के साथ वह खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप में सबसे तेजी से पांच हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
इस क्रम में राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज शॉन मार्श को पीछे छोड़ा जो अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं। मार्श भी पहले आईपीएल में पंजाब के लिए खेल चुके हैं। राहुल ने टी20 में पांच हजार रन पूरे करने के लिए 143 पारियों का समय लिया। उनसे आगे उनकी ही आईपीएल टीम के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। तूफानी बल्लेबाजों में शामिल गेल ने महज 132 टी20 पारियों में अपने पांच हजार रन पूरे किए थे। मार्श ने इतने रन पूरे करने के लिए 144 पारियां ली थीं।
हैदराबाद के खिलाफ नहीं दिखा पाए कमाल
हैदराबाद के खिलाफ मैच में हालांकि राहुल का बल्ला ज्यादा चला नहीं। वह रिकॉर्ड बनाने के कुछ देर बाद ही पवेलियन लौट लिए। उन्होंने सिर्फ चार रन बनाए। चौथे ओवर की पहली गेंद पर हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें केदार जाधव के हाथों कैच कराया। राहुल जब आउट हुए थे तब टीम का स्कोर 15 रन था। इस सीजन राहुल का बल्ला हालांकि अभी तक अच्छा चला है। आईपीएल में राहुल चार पारियों में दो अर्धशतक जमा चुके हैं। उन्होंने इस आईपीएल के अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 91 रन बनाए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वह सिर्फ पांच रन ही बना सके थे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनके बल्ले से 61 रन निकले थे।
यह भी पढ़ें: कन्यापूजन के साथ सिद्धिदात्री और महालक्ष्मी की पूजा, हुआ नवरात्र व्रत का समापन
आईपीएल-2020 में मचाई थी धूम
राहुल ने पिछले सीजन से पंजाब की कप्तानी करना शुरू की थी और बतौर कप्तान अपने पहले ही सीजन में उनके बल्ले का कमाल देखने को मिला था। पिछले सीजन राहुल ने 14 मैचों में 55.83 की औसत से 670 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले थे। आईपीएल में अभी तक राहुल 85 मैच खेल चुके हैं और 44.57 की औसत से 2808 रन बना चुके हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 132 रन रहा है। आईपीएल में उनके नाम दो शतक और 23 अर्धशतक हैं।