दूल्हा एक, दुल्हन दो, परिवार तीन… नई मिसाल बनी ये अनोखी शादी

शादी का बंधन सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है, कहा जाता है कि शादी ही एक ऐसा बंधन होता है जो सात जन्मों के लिए होता है। प्यार में पड़े हुए दो लोगों को शादी के बंधन में बंधते हुए तो आपने बहुत बार देखा होगा लेकिन तीन लोगों को एक साथ शादी करते हुए शायद ही देखा या सुना हो। जी हां ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से सामने आया है। जहां बीते रविवार को एक अनोखी शादी हुई, जिसमें दुल्हन तो दो थी लेकिन दूल्हा एक…

दरअसल बस्तर जिले के एक युवक ने एक ही मंडप में दो लड़कियों से शादी कर ली। इसमें हैरान करने वाली बात है कि इस अनोखी शादी से न तो लड़कियों को कोई एतराज है, न ही उनके घरवालों को… इस शादी से जुड़ें तीनों पक्ष के लोग खुश नजर आये। शादी की फोटो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

बता दें कि ये पूरा मामला बस्तर जिले के टिकरालोहंगा का है, जहां चंदू मौर्य नाम के युवक ने दो युवतियां हसीना बघेल और सुंदरी कश्यप से प्रेम संबंध बनाये। हालांकि चंदू के इन प्रेम संबंधों के बारे में उन दोनों लड़कियों को जानकारी थी। युवक ने दोनों लड़कियों से शादी करने को लेकर उनके घरवालों से मुलाकात की और उनके परिवारवालों से कहा कि “मैं दोनों से प्यार करता हूं और दोनों से ही शादी करना चाहता हूं।” इसके बाद दोनों के ही घरवालों ने इस अजब-गजब शादी को अपनी मंजूरी दे दी। इस शादी से दोनों लड़कियों को कोई आपत्ति नहीं है, दोनों ही बेहद खुश है।

यह भी पढ़ें: जैस्मिन-अली गोनी को जुदा होते नहीं देख पाई दिशा परमार, रुक गई दिल की धडकनें

सोशल मीडिया पर लोग जमकर दे रहे अपनी प्रतिक्रिया

इस अजब-गजब शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वहीं, तमाम लोग भी इस शादी को लेकर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, “समाज चाहे तो कुछ भी कर सकता है। इस शादी से बहु विवाह को बढ़ावा मिला है।” वहीं एक और व्यक्ति ने मज़ाकिया तरीके से लिखा, “किस्मत हो तो ऐसी।”

तीनों के घरवालों ने साथ मिलकर की शादी की तैयारियां

बता दें कि शादी की तैयारियां भी युवक और दोनों लड़कियों के घरवालों ने साथ मिलकर की थी। मजे की बात तो यह है कि एक ही शादी के कार्ड पर तीनों पक्षों के बारे में लिखा हुआ था। तीनों शादी से पहले एक साल तक लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे। परिवार के एक सदस्य ने कहा, “अगर पति-पति को मंजूर है तो हमारी क्या आपत्ति हो सकती है। हमें इस शादी से कोई एतराज नहीं है।”  वहीं समाज के लोगों ने भी इस शादी को लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button