दुनिया के एक देश में खास रिवाज का चलन देखा गया है। इस देश पर अक्सर आतंक को बढाने का आरोप लगता रहता है। जी हां, हम पाकिस्तान की बात कर रहे हैं। यहां एक दूल्हे को दहेज में एके 47 दी गई है। इतना ही नहीं एके 47 देते हुए दुल्हन पक्ष की एक महिला का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जब एक आईपीएस अफसर ने इस पाकिस्तानी वीडियो को ट्वीट किया तो पूरी दुनिया से तरह तरह के रिएक्शन आने लगे। आपको बता दें कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी अरुण बोथरा ने पाकिस्तान में हुई एक शादी का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दूल्हे को शादी के तोहफे के तौर पर एके-47 असॉल्ट राइफल मिली है।
ये भी पढें:न्यूक्लियर साइंटिस्ट की हत्या पर गरजा ईरान, कहा- देंगे खौफनाक सजा
आईपीएस का ट्वीट बना चर्चा का विषय
आईपीएस अरुण बोथरा ने इस वीडियो को ट्वीट किया है। इस वीडियो को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि तोहफा और खुशियां… हमारे पड़ोस की मानसिकता, जिसने हमारे चारों तरफ इतना खूनखराबा किया है। दरअसल, शादी या अन्य समारोहों में हवाई फायरिंग की घटनाएं तो बहुत सामने आती हैं, लेकिन यों तोहफे में एके-47 असॉल्ट राइफल देना एक असामान्य और बड़ी अजीब मानसिकता है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine