फिल्मी स्टाइल में जेल से भागे 6 फिलिस्तीनी, गाजा में सड़कों पर मना जश्न

इजरायल की हाई सिक्योरिटी जेल माने जाने वाले गिलबोआ प्रिजन से 6 फिलिस्तीनी लड़ाके फिल्मी स्टाइल में फरार हो गए। सोमवार को हुई इस घटना के बाद जेल अधिकारी अलर्ट पर हैं और इजरायल के सुरक्षाबलों ने उत्तरी इजरायल में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि फरार हुए 6 बंदियों में से 5 पांच इस्लामिक जिहादी आंदोलन से जुड़े हुए थे और एक फतह पार्टी का पूर्व कमांडर था।

सुरक्षाबलों को किसानों ने टिप दी थी कि अल सुबह खेतों में कुछ संदिग्ध लोग देखे गए थे। इस घटना के बाद गिलबोआ जेल में मौजूद कुछ दूसरे बंदियों को अन्य जेलों में पहुंचाया गया है। पुलिस ने जेल में और सुरंगें होने के डर से यह कार्रवाई की है। रॉयटर्स के मुताबिक, ये कैदी घातक हमलों समेत इजरायल विरोधी गतिविधियों के दोषी थे या संदिग्ध थे।

आरएसएस और विहिप की तुलना तालिबान से करके बुरे फंसे जावेद अख्तर, शिवसेना ने किया तगड़ा पलटवार

फरार हुए कैदियों में से चार उम्र कैद की सजा काट रहे थे। इनपर इजरायली नागरिकों को मारने के लिए हमले करने या उनकी योजना बनाने के आरोप सिद्ध हुए थे। वहीं, एक अन्य युवक को विशेष आदेश के बाद हिरासत में लिया गया था और एक अन्य के मामले में सुनवाई बाकी थी। प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के कार्यालय से जानकारी मिली है कि उन्होंने आंतरिक सुरक्षा मंत्री से बात की है सुरक्षाबलों की तरफ से पूरे प्रयास की आवश्यकता जताई है।