टी-20 क्रिकेट में वापसी की राह पर युवराज सिंह, मैदान पर मचेगी सिक्सर किंग की धूम

वर्ल्ड कप विजेता और टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपना क्रिकेट से संन्यास का फैसला बदलकर फिर से घरेलू क्रिकेट में खेलने का एलान किया है।  अगले महीने होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में युवराज को पंजाब के 30 संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है।  

युवराज सिंह ने पिछले साल जून में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।  लेकिन पंजाब क्रिकेट संघ (PCA) के सचिव पुनीत बाली के अनुरोध पर अपने प्रदेश के लिए खेलने को तैयार हो गए।  

विश्व कप 2011 के ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे युवराज सिंह भारत के लिए 304 वनडे, 40 टेस्ट और 58 टी20 मैच खेल चुके।  युवराज मोहाली के पीसीए स्टेडियम में इन दिनों अभ्यास कर रहे हैं।  उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रैक्टिस का वीडियो भी शेयर किया है।  

39 साल के पूर्व क्रिकेटर युवराज ने संन्यास के बाद कनाडा में ग्लोबल टी20 लीग में भाग लिया था।  बीसीसीआई राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन 10 जनवरी से करने की सोच रहा है।  हालांकि इसके आयोजन स्थलों की घोषणा अभी नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें:  यूपी में वन स्टॉप सेंटर मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को बना रहा है सशक्त

2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत को जीत का ताज पहना चुके युवराज सिंह ने मुंबई के साउथ होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेस में अपने संन्यास का ऐलान किया था।

युवराज सिंह ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ खेला था।  युवी ने अपना आखिरी टी-20 मैच 1 फ़रवरी 2017 को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेला।  जबकि आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के ही ख़िलाफ़ खेला था।  ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ही नहीं बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग को भी अलविदा कह दिया था।