किसान आंदोलन में पहुंचकर महिलाओं और हिंदुओं के बारे में ये क्या बोल गए योगराज सिंह, हो रही फजीहत

अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक बार फिर अपने भड़काऊ बयानबाजी की है। उन्होंने यह बयानबाजी किसान आन्दोलन में हिस्सा लेते हुए किसानों के बीच पहुंचकर किया। पंजाबी भाषा में दिए इस बयान में उन्होंने गुजरातियों और महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने हिंदुओं को गद्दार भी कहा है। योगराज सिंह के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग होने लगी है।

योगराज ने दिया विवादित बयान

मिली जानकारी के अनुसार, योगराज सिंह के भाषण का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है उसमें वह गुजरातियों और वह हिंदू महिलाओं पर बेहद आपत्तिजनक बातें कहते नजर आ रहे हैं। उनके इस बयान से आक्रोशित लोगों ने उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है। ट्विटर पर’Arrest Yograj Singh’ ट्रेंड हो रहा है।

योगराज सिंह ने कहा है कि ये वो लोग हैं जिन्होंने हमारे साथ गद्दारी की है। ये लोग जो कहते हैं कि वो करते नहीं हैं। मैं 15 साल मुंबई में गुजरातियों के साथ रहा हूं। यह लोग अपनी मां, बहनों और बच्चों की कसमें खाकर भी मुकर जाते हैं। अमित शाह ने कहा था निरंकारी ग्राउंड में जाओ, हम तुम्हारे साथ वहां बात करेंगे। तुमने बहुत अच्छा किया कि तुम वहां नहीं गए।

उन्होंने कहा कि तुम इनकी किसी भी बात का विश्वास मत करना। मैं तुम्हे एक चीज और कहना चाहूंगा कि मैंने अपने सामने दिल्ली के दरबार में नेताओं की बोली लगते हुए देखी है 5 करोड़, 10 करोड़, 15 करोड़ और 20 करोड़। किसानों ने इन्हें जीताया और इन्होंने धोखा दिया। मैं पूछना चाहता हूं कि जब बिल पास हो रहा था तुम क्या कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से मिलकर मंत्रियों ने बनाई रणनीति, आज आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है किसान

यह पहला मौका नहीं है जब योगराज ने कोई विवादास्पद बयान दिया हो, इसके पहले उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बयान देकर भी विवाद खड़ा कर दिया था, जब उनके बेटे युवराज सिंह को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही थी।