दिल्ली हिंसा को लेकर आप ने दिया विवादित बयान, हमलावर किसानों का किया समर्थन

बीते 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर सूबे की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा दिए गए बयान को आप ने मानने से इंकार कर दिया है। आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं पुलिस के वर्जन को नहीं मानूंगा। मैं सिर्फ इसलिए भरोसा नहीं कर लूंगा कि पुलिस कह रही है तो सही कह रही है। पुलिस का वर्जन सरकारी वर्जन होता है। जो सरकार कहेगी वो पुलिस करेगी।

आप प्रवक्ता ने दिया विवादित बयान

इसके साथ ही आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने अलीपुर SHO प्रदीप पालीवाल पर तलवार से हुए हमले का भी जिक्र किया। उन्होंने अपने बयान में SHO पर हमला करने वाले आरोपी किसान का समर्थन किया। उन्होंने बताया कि यह हमला आत्मरक्षा में किया गया था।

आप प्रवक्ता ने कहा कि जहाँ तक मुझे पता चला है, किसानों के ऊपर हमले किए, पुलिस की मौजूदगी में हमले हुए। पुलिस ने घेर-घेर कर निहत्थे किसानों को पीटा। ऐसी बहुत वारदातें हैं और इन वारदातों में हो सकता है कि एक वारदात ऐसा भी हुआ हो कि किसी को 15 लोग घेर कर मार रहे हों तो उसने ‘आत्मरक्षा’ के लिए कुछ किया हो। पूरी की पूरी वीडियो देखी जानी चाहिए और उसके बाद ही फैसला करना चाहिए।

आपको बता दें कि मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले की ओर जाने वाले प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए थे। जिस वजह से कई जगहों पर उनकी पुलिस से झड़प हुई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक 400 से ज्यादा जवान ट्रैक्टर रैली हिंसा में घायल हुए हैं। वहीं कई जवानों पर तलवार से भी वार किया गया।