योगी ने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर दिया बड़ा बयान, अब्बाजान को लेकर विपक्ष पर बोला हमला

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में दोबारा जीत हासिल कर अपने सियासी किले को और मजबूत करने की कवायद में जुटे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने इस बयान में कहा कि राज्य सरकार सही वक्त पर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून लाएगी। इसके साथ ही योगी ने ‘अब्बाजान’ का जिक्र करते हुए विपक्ष पर हमला भी बोला है।  

योगी ने कहा- नगाड़ा बजाकर आएंगे हम लोग

बीते मंगलवार को एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर चीज़ का एक समय होता है। पहले बीजेपी को लेकर सवाल पूछा जाता था कि आप राम मंदिर की तारीख नहीं बताते हैं, लेकिन कोरोना काल के बावजूद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया। ऐसा ही अनुच्छेद 370 के साथ हुआ था।

सीएम योगी ने कहा कि जनसंख्या कानून जब भी लाया जाएगा, उसके बारे में पहले से ही मीडिया और लोगों को जानकारी दी जाएगी। क्या चुनाव से पहले चुपचाप ये कानून लाया जाएगा, इस सवाल पर यूपी सीएम ने कहा कि हमारे यहां धीरे से नहीं होता है, जब होगा नगाड़ा बजाकर आएंगे हम लोग।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अब्बाजान का जिक्र करते हुए विरोधियों पर हमला भी बोला है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन दलों को मुस्लिम समुदाय के वोट चाहिए, लेकिन अब्बाजान पर नाराज हो जाते हैं। योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर दावा किया कि अगले साल के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 350 से अधिक सीटें जीतकर फिर से सरकार बनाएगी।

यह भी पढ़ें: महंत नरेंद्र गिरी के पोस्टमार्टम से हुआ मौत की असली वजह का खुलासा, आनंद गिरी से हुई घंटों पूछताछ

आपको बता दें कि इसी साल जुलाई में राज्य सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण को लेकर एक नीति पेश की गई थी। जिसके बाद कानून लाने को लेकर चर्चा शुरू हुई थी। इस नीति में उन लोगों के स्थानीय चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की बात कही गई थी, जिनके दो से अधिक बच्चे हैं। साथ ही सरकारी नौकरियों को लेकर भी कई तरह के प्रतिबंध लगाने की बात कही गई थी।