मास्क न पहनने वालों पर चला योगी सरकार का डंडा, 1096 लोगों का कटा चालान

संगम नगरी प्रयागराज में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार को ही प्रयागराज जिले में कोरोना के 2122 नये संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि कोरोना से 13 व्यक्तियों की मौत हो गयी है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को कम करने और कोरोना की चेन को ब्रेक करने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराने के लिए कमर कस ली है। प्रयागराज के डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी खुद सड़कों पर उतरकर मास्क और वाहनों की चेकिंग करा रहे हैं। डीआईजी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के मुताबिक जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं उन्हें जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ जुर्माना भी वसूला जा रहा है।

डीआईजी के मुताबिक मंगलवार को ही सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न लगाने पर 1096 व्यक्तियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। जिनसे एक लाख 39 हजार 480 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है। इसके साथ 149 लोगों के खिलाफ कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन में अलग-अलग थानों में 134 मुकदमे दर्ज कराये गए हैं। महामारी एक्ट के तहत पुलिस ने 149 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया है। मंगलवार को कुल 2538 वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें से 92 वाहनों का चालान करने की कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें: पुलिस को कोविड गाइडलाइन का पालन कराना पड़ा भारी, तमाचा जड़कर युवक हुआ फरार

10-15 फ़ीसदी पुलिसकर्मी भी संक्रमित

डीआईजी के मुताबिक कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए पुलिस कर्मी लगातार ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें भी कोरोना के संक्रमण से बचाने की भी बड़ी चुनौती है। इसके साथ ही पंचायत चुनावों में गई पुलिस फोर्स भी 10 से 15 फीसदी कोरोना संक्रमित होकर लौटी है। जिसे भी क्वारंटाइन किया गया है। ताकि दूसरे पुलिस कर्मियों में कोरोना का संक्रमण न फैले। इसके साथ ही थानों, पुलिस चौकियों और पुलिस लाइन में सख्ती से कोविड प्रोटोकाल का पालन कराया जा रहा है। पुलिस कर्मियों को भी कोरोना को लेकर एहतियात बरतने को कहा गया है। पूरे जिले में कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए इंफोर्समेंट बढ़ा दिया गया है।