स्मार्टली हार्ड वर्क करें, PM मोदी ने कौए की कहानी से दिया ये मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाखों छात्रों के साथ आज परीक्षा पर चर्चा कर रहे हैं। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इस बार 38 लाख छात्रों ने अपने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस कार्यक्रम में शिक्षक और अभिभावक भी शामिल हैं। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा के 6वें संस्करण से संबंधित प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार पहली बार इतनी ठंड में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम हो रहा। हर साल यह कार्यक्रम फरवरी माह में होता है, लेकिन इस बार यह कार्यक्रम जनवरी में हो रहा है ताकि छात्र-छात्राओं को 26 जनवरी का भी फायदा मिल सकते।

प्रधानमंत्री मोदी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘परीक्षा पर चर्चा’ मेरी भी परीक्षा है और देश के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं… मुझे ये परीक्षा देने में आनंद आता है। परिवारों को अपने बच्चों से उम्मीदें होना स्वाभाविक है, लेकिन अगर यह सिर्फ सामाजिक स्थिति बनाए रखने के लिए है, तो यह खतरनाक हो जाता है।

PM मोदी ने कहा सिर्फ परीक्षा के लिए नहीं वैसे भी जीवन में हमें समय के प्रबंधन के प्रति जागरूक रहना चाहिए। काम का ढेर इसलिए हो जाता है क्योंकि समय पर उसे नहीं किया। काम करने की कभी थकान नहीं होती, काम करने से संतोष होता है। काम ना करने से थकान होती है कि इतना काम बचा है।

PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेहनती बच्चों को चिंता रहती है कि मैं मेहनत करता हूं और कुछ लोग चोरी कर अपना काम कर लेते हैं। ये जो मूल्यों में बदलाव आया है ये समाज के लिए खतरनाक है। अब जिंदगी बदल चुकी है जगत बहुत बदल चुका है। आज हर कदम पर परीक्षा देनी पड़ती है। नकल से जिंदगी नहीं बन सकती है। केरल के एक छात्र ने जब सवाल पूछा कि हमें हार्ड वर्क करना चाहिए या स्मार्ट वर्क करना चाहिए तो प्रधानमंत्री मोदी ने प्यासे कौए और मटके में कंकड़ डालकर पानी पीने वाली कहानी सुनाकर समझाया कि हमें किस तरह से स्मार्टली हार्डवर्क करना है।

38 लाख छात्रों ने कराया है रजिस्ट्रेशन

‘परीक्षा पे पर्चा’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 38 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार इस कार्यक्रम के लिए केंद्रीय बोर्डों (CBSE, CISCE) समेत देशभर के विभिन्न राज्यों के बोर्ड से हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के छात्रों ने पंजीयन कराया है।

यह भी पढ़ें: कर्तव्य पथ परेड में अग्निवीर समेत गणतंत्र दिवस 2023 में पहली बार

सुबह 11 बजे लाइव होगा प्रसारण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘परीक्षा पे पर्चा’ कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा और इसका सीधी प्रसारण सभी टीवी चैनल व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम को मोबाइल पर लाइव देखने के लिए छात्र या पैरेट्स के मॉय गॉव (MyGov) के फेसबुक पेज या यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते हैं, जहां इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।