कर्तव्य पथ परेड में अग्निवीर समेत गणतंत्र दिवस 2023 में पहली बार

अग्निपथ योजना के माध्यम से रक्षा रंगरूट चुने गए अग्निवीर (Agniveers) पहली बार कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस (Republic Day) परेड का हिस्सा बने. राजपथ का नाम बदलने के बाद कर्तव्य पथ पर 74वें गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन स्थल पहली बार हुआ. इस बार देश की दूसरी महिला राष्ट्रपति के रूप में द्रौपदी मुर्मू ने सलामी ली, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को नमन कर गणतंत्र दिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. मिस्र के किसी नेता को पहली बार गणतंत्र दिवस का मुख्य अतिथि बनाया गया था.

पहली बार गणतंत्र दिवस 2023 देखा गया ये

आयोजन स्थल से शुरू करते हैं. इस वर्ष की परेड नए उद्घाटन किए गए कर्तव्य पथ पर आयोजित की गई थी, जिसे पहले राजपथ के नाम से जाना जाता था.

पहली बार आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्वदेश निर्मित 105 मिमी लाइट फील्ड तोपों द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 21 तोपों की सलामी दी गई.

पहली बार मिस्र के किसी नेता को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया. मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी ने मंगलवार को पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी. इसके साथ ही मिस्र की सेना ने इस साल पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में शिरकत की.

अग्निवीर पहली बार गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बने.

पदभार ग्रहण करने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का यह पहला गणतंत्र दिवस था. गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति ने अपने गृह राज्य की संस्कृति के अनुरूप टेंपल बॉर्डर वाली ओडिशा सिल्क की साड़ी पहनी थी.

पहली बार  सीमा सुरक्षा बल के महिला ऊंट सवार दस्ते ने परेड में भाग लिया. इन 12 महिला सवारों में सोनल, निशा, भगवती, अंबिका, कुसुम, प्रियंका, कौशल्या, काजल, भावना और हिना शामिल थीं.

सहायक कमांडेंट पूनम गुप्ता के नेतृत्व में सीआरपीएफ ‘पीसकीपर्स ऑफ द नेशन’ की महिला टुकड़ी ने सलामी दी. इस बल को दुनिया में पहली महिला-सशस्त्र पुलिस बटालियन बनने का गौरव प्राप्त है.

यह भी पढ़ें: एलजी के बुलावे पर केजरीवाल का जवाब, कहा- मैं पंजाब जा रहा, किसी और समय मिलूंगा

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इस साल गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार नशे के खिलाफ झांकी निकाली.

दिल्ली पुलिस की 35 महिला कांस्टेबलों के महिला पाइप बैंड ने पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया.