75 वें स्वतंत्रता दिवस पर हाथ में तिरंगा लेकर 51 किमी की लगाएंगे दौड़

लखनऊ। मानवाधिकार जनसेवा परिषद के सदस्य रंजीत राय 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हाथ में तिरंगा लेकर 51 किमी की मैराथन दौड़ करेंगे। 15 अगस्त 2021 को प्रातः 4.30 बजे भरवारा क्रासिंग से शुरू करेंगे तथा शहीद पथ होते हुए चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुचेंगे तथा वापस जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट पर अपरान्ह 12.30 बजे अपनी 51 किमी की मैराथन दौड़ को समाप्त करेंगे।

रंजीत राय सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहते थे परंतु शारीरिक परीक्षा में असफल हो गए। 26 वर्षीय रंजीत राय अब दौड़ में रिकॉर्ड बनाने के लिए विगत कई माह से अभ्यास कर रहे हैं। रंजीत राय के साथ रॉबिन सिंह, शिवम, राहुल एवं सुजीत भी दौड़ में शामिल रहेंगे। रंजीत राय का कहना है कि यह उनका पहला प्रयास है तथा उनका लक्ष्य 600 किमी दौड़ का है जिसे हासिल करने के लिए अपना अभ्यास जारी रखेंगे।

मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, महासचिव नफीस अहमद, सदस्यों तथा नागरिकों के द्वारा 51 किमी की दौड़ में शामिल सदस्यों का जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर 2 पर स्वागत किया जायेगा।