राहुल गांधी ने अपनी ही फोटो पर क्यों लिखा, सावरकर समझा क्या..? जानिए पूरा मामला

दिल्ली पुलिस ने आज यानी 19 मार्च को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से महिलाओं पर यौन उत्पीडन को लेकर उनकी टिप्पणी पर उनका जबाव जानने के लिए उनके घर गई हुई थी. पुलिस से मिलने बाद राहुल अपने घर से कार ड्राइव करते हुए निकले. उनकी कार चलाते हुए एक तस्वीर को कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा , “सावरकर समझा क्या, नाम- राहुल गांधी है.”

कांग्रेस के इस ट्वीट पर बीजेपी की तरफ से रिएक्शन आया है, देश के कानून मंत्री और भाजपा नेता किरेन रिजिजू ने कहा कि कृपया पुण्यात्मा वीर सावरकर का अपमान न करें. हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं. बता दें आज यानी रविवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम राहुल गांधी से मिलने उनके घर पहुंची थी, पुलिस राहुल से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महिलाओं पर की गई टिप्पणी को लेकर उनका जवाब जाना चाहती थी.

राहुल ने 4 पन्नों में भेजा जवाब

पुलिस के अनुसार राहुल ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू में कहा था कि सुनने में आ रहा है कि महिलाओं का अभी भी यौन उत्पीड़न हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस से मीटिंग के बाद राहुल ने उन्हें 4 पन्नों का जवाब भेजा. यही राहुल ने पुलिस से मामूली बातचीत करते हुए कहा कि वे अगले 8-10 के अंदर अपना जवाब देंगे.

यह भी पढ़ें: यूपी की पहली महिला पुलिस कमिश्नर, जिनकी बहादुरी को प्रधानमंत्री ने भी सराहा, पति ईडी अधिकारी से बने विधायक

राहुल ने मांगा थोड़ा और समय

बता दें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 4000 किलोमीटर की लंबी पदयात्रा थी. इसके लिए वो 140 दिनों तक चले थे. राहुल की इस यात्रा में कई विपक्षी नेता भी शामिल हुए थे. सूत्रों के अनुसार राहुल ने अपने 4 पन्नों के जवाब में ये भी लिखा कि उन्हें उत्तर देने के लिए थोड़ा और समय चाहिए.राहुल गांधी के लिखित जवाब पर दिल्ली पुलिस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल की तरफ से जो जवाब दिया गया है उसनें कोई भी जानकारी नहीं है.