ओवैसी ने सीएम योगी को दी चुनौती तो भड़क उठे बीजेपी सांसद, दे डाली बड़ी धमकी

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी द्वारा सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर दिए गए बयान ने राजनीतिक माहौल खासा गर्म कर दिया है। दरअसल, अपने इस बयान की ओवैसी बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। अभी बीते दिनों जहां इस बयान को लेकर योगी के मंत्री मोहसिन रजा ने ओवैसी को आड़े हाथों लिया था। वहीं, अब बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी ओवैसी को बड़ी धमकी दे डाली है।

बीजेपी सांसद ने ओवैसी पर बोला हमला

दरअसल, ओवैसी ने बीते दिनों 2022 में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री नही बनने देंगे। ओवैसी के इस दावे पर योगी सरकार के वक्फ मंत्री मोहसिन रजा ने तगड़ा पलटवार भी किया था। एक न्यूज पोर्टल के अनुसार, योगी के मंत्री ने कहा था कि ओवैसी के चेहरे पर सीएम योगी की धमक साफ़ दिखाई दे रही है।

ओवैसी के इस बयान पर अब बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।  बीजेपी सांसद ने कहा कि ओवैसी योगी आदित्यनाथ को छूकर दिखाएं, वह पैदल हैदराबाद वापस जाएंगे। रविकिशन ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ओवैसी जी ने महाराज जी को टीवी चैनल पर चैलेंज किया। ओवैसी साहब, सदन में भी आपसे अक्सर मुलाकात होती है और आपसे मेरी एक दो बार वार्तालाप भी हुई है।

यह भी पढ़ें: कैबिनेट विस्तार से पहले मोदी सरकार ने किया बड़ा उलटफेर, बदल गई कई राज्यों की सियासत

रवि किशन ने आगे कहा कि 19 से फिर सदन है, फिर बोलूंगा वहां, ओवैसी साहब वो जो आपने महाराज जी को आपने सरेआम चैलेंज किया है देश के सामने कि योगी जी को हरा दूंगा। सुन लो ओवैसी साहब, 24 करोड़ की जनता, भारतीय जनता पार्टी का संगठन, हिंदू युवा वाहिनी का संगठन, आपका ये चैलेंज स्वीकारता है, आप महाराज जी को हराएंगे क्या छूकर तो दिखाओ। पैदल हैदराबाद जाओगे।

बीजेपी सांसद ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ब्रह्मचर्य का पालन करने वाले हैं और वे रोज ढाई घंटे आरती करने वाले संन्यासी हैं। असदुद्दीन ओवैसी आप उनके तेज से ही नष्ट हो जाओगे।