प्रशिक्षण शिविर में प्रियंका गांधी ने किया बड़ा ऐलान, कर दिया चुनावी रणनीति का खुलासा

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी दल सियासी रणनीति बनाने में जुटे हैं। इसी क्रम में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे कांग्रेस भी अपनी पकड़ मजबूत करने की कवायद में जुटी है। इन्ही कवायदों के बीच झांसी और गाज़ियाबाद में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने वर्चुअल माध्यम से कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में उपस्थिति पार्टी के पदाधिकारियों को संबोधित किया। अपने इस संबोधन में अपनी चुनावी रणनीति को लेकर बड़ा खुलासा भी किया।

प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रियंका ने लोगों को किया संबोधित

प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष, जिला-शहर अध्यक्ष और प्रदेश के अन्य पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि चुनावों में कार्यकर्ताओं को प्रमुखता मिलेगी और टिकट बंटवारे में उनसे राय ली जाएगी। झांसी के शिविर को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता और संगठित और मजबूत होकर चुनाव की तैयारी करें। प्रियंका गांधी ने इस दौरान बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं लोगों के पास गैस सिलेंडर भरवाने तक के पैसे नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: ओवैसी ने सीएम योगी को दी चुनौती तो भड़क उठे बीजेपी सांसद, दे डाली बड़ी धमकी

इससे पहले प्रयागराज और सुल्तानपुर में जारी पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रियंका गांधी वाड्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा था कि संगठन निर्माण का काम सबसे अहम है, ऐसे में सभी पदाधिकारी मजबूती से जुटे रहें। आपको बता दें कि  कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर जोन वाइज आयोजित किया जा रहा है जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष, जिला- शहर अध्यक्ष और प्रदेश के पदाधिकारी शामिल हैं। प्रशिक्षण शिविर में सोशल मीडिया और बूथ निर्माण की ट्रेनिंग पर फोकस किया गया है।