राहुल गांधी ने तेलंगाना में किसानों के कार्यक्रम में बीजेपी पर जोरदार हमला बोला था. उसमें बीजेपी पर राहुल गांधी ने किसानों की अनदेखी करने के आरोप लगाए थे. अब इस मामले में बीजेपी को अलग मुद्दा मिल गया है. बीजेपी नेता और पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर कर राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें राहुल गांधी कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से पूछते नजर आ रहे हैं कि वो आज किस विषय पर बोलें.

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें राहुल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह उनसे पूछ रहे हैं “क्या बोलना है, मुझे वास्तव में क्या कहना है?” दावा किया जा रहा है कि वीडियो तेलंगाना में किसानों के एक कार्यक्रम को राहुल द्वारा संबोधित करने से पहले का है.
2500 करोड़ में CM पद का ऑफर! BJP विधायक के दावे पर बोली कांग्रेस का पलटवार
अमित मालवीय ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “कल (शुक्रवार), राहुल गांधी तेलंगाना में अपनी रैली से पहले पूछते हैं कि थीम क्या है, क्या बोलना है? ऐसा तब होता है जब आप निजी विदेश यात्राओं और नाइटक्लबिंग के बीच राजनीति करते हैं. हकदारी की ऐसी अतिरंजित भावना.”
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine