सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) की अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से नाराज़गी की खबरों के बीच जहां उनके समर्थक सपा से इस्तीफा दे रहे हैं. तो वहीं कांग्रेस पार्टी आजम खान (Azam Khan) को अपने पाले में लाने के लिए पूरी तरह से बेचैन नजर आ रही है, रमजान के दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णम (Pramod Krishnam) ने जहां सीतापुर जेल में जाकर आजम खान का हाल चाल जाना और उन्हें भागवत गीता भेंट किया. तो वहीं प्रयागराज के कांग्रेसी नेता इरशाद उल्ला ने बकायदा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) की फोटो के साथ आजम खान का पोस्टर (Azam Khan Poster) जारी कर काग्रेस पार्टी में शमिल होने की दावत दे रहे हैं.
खास बात यह है कि जारी किए गए पोस्टर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णम के साथ ही पूर्व प्रदेश प्रवक्ता बाबा अभय अवस्थी और आजम खान की तस्वीर लगाई गई है. कांग्रेस नेता द्वारा जारी किए गए पोस्टर में लिखा गया है कि माननीय आजम खान साहब कांग्रेस पार्टी में आइए आपका स्वागत है. कांग्रेस नेता द्वारा जारी किए गए पोस्टर के बाद सियासी हलकों में अटकलों का बाजार भी गर्म हो चुका है. क्योंकि बीते दिनों प्रमोद कृष्णम की आजम खान से जेल में मुलाकात और उसके बाद अब कांग्रेस नेता का पोस्टर जारी करना, आजम खान के कांग्रेस पार्टी में जाने के संकेतों को बल दे रहा है.
पंजाब पुलिस पर भाजपा नेता तजिंदर पाल बग्गा ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- मुझे पगड़ी और चप्पल..
पोस्टर जारी करने वाले कांग्रेसी नेता इरशाद उल्ला ने कहा है कि समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों के साथ न्याय नहीं किया है। खास करके आजम खान के मामले में समाजवादी पार्टी कहीं भी उनके साथ नजर नहीं आई। उनके बुरे दौर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साथ नहीं दिया है।