उत्तराखंड का मौसम : देहरादून और मसूरी में हुई तेज बरसात, उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत

उत्तराखंड में आज 4 सितम्बर सोमवार को दोपहर के बाद मौसम में बदलाव हुए। राजधानी देहरादून में करीब एक हफ्ते बाद खूब बरसात हुई। वहीं, मसूरी में भी बादल जमकर बरसे। मसूरी में बारिश से हल्का-हल्का कोहरा भी छाया हुआ है। वहीं, इस बरसात से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस बार मानसून का मौसम देरी से जाने की सम्भावना है, ऐसे में सितंबर के महीने में प्रदेश के अधिकतर जिलों में कई दिनों तक बारिश होने की आशंका हैं। इस बार बंगाल की खाड़ी में मजबूत सिस्टम नहीं बना। जिसके चलते राज्य में बारिश कम हुई।

जानकारी के मुताबिक आपको बता दे, पिछले महीने यानी की अगस्त में ही प्रदेशभर में सामान्य से आठ फीसदी कम बरसात हुई है। इस साल मानसून ने पांच दिन की देरी से उत्तराखंड में दस्तक दी थी और अब मानसून के देरी से विदा लेने की सम्भावना है। आधिकारिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, मानसून का मौसम उत्तराखंड से 30 सितंबर तक चला जाता है, लेकिन इस बार यह अक्तूबर के पहले सप्ताह के बाद समाप्त होगा।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश : सीएम योगी बोले, सुरक्षा को लेकर हमें महिलाओं का विश्वास जीतने में सफलता मिली है

यह भी पढ़े : अयोध्या : सीएम योगी कल जायेंगे दिल्ली, श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रित करेंगे