उत्तराखंड : उदयनिधि के निंदनीय बयान पर सीएम धामी ने की कड़ी निंदा, कहा- साल 2024 में जनता सिखाएगी सबक

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि के सनातन पर दिए गए बयान की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रूप से निंदा की। उन्होंने कहा कि सनातन पर इस तरह का बयान बहुत ही निंदनीय है। उनका यह बयान INDIA गठबंधन की घटिया सोच को दर्शाता है। साल 2024 में होने वाले चुनाव में देश की जनता ऐसे लोगों को तगड़ा सबक सिखाएगी।

आपको बता दें कि उदयनिधि स्टालिन ने सनातन उन्मूलन सम्मेलन में बयान देते हुए कहा कि ‘सनातन का केवल विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इसे हमेशा के लिए समाप्त ही कर देना चाहिए। सनातन धर्म एक प्रकार से सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, तो उन्हें हमेशा के लिए खत्म ही कर देना चाहिए। हम इनका जैसे कि डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते तो इसे हमें ख़त्म करना पड़ता है। ठीक वैसे ही इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है।’

आपको बता दे, उदयनिधि स्टालिन के निंदनीय बयान से आक्रोश मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन सहित विभिन्न संगठनों ने किया शहर में जगह-जगह प्रर्दशन किया। भगत सिंह चौक पर बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठा हुए और जमकर नारेबाजी की।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड का मौसम : देहरादून और मसूरी में हुई तेज बरसात, उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत