हिंदुत्व पर टिप्पणी को लेकर स्वरा भास्कर पर भड़के विश्व हिंदू परिषद के नेता, जमकर फूटा गुस्सा

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर इन दिनों तालिबान को लेकर अपने द्वारा किए गए एक ट्वीट से मुसीबतों में घिर गयी है। स्वरा ने तालिबान की आलोचना की और हिंदुत्व आतंकवाद की बात उठा डाली, जिसके बाद लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी करने की मांग भी उठ रही है। तालिबान से हिंदुत्व की तुलना करने पर स्वरा भास्कर पर विश्व हिंदू परिषद के नेता विजय शंकर तिवारी ने भी तंज कसा है।

एक शो के दौरान विजय शंकर तिवारी ने इस बारे में बात की और कहा कि स्वरा भास्कर जैसे लोग केवल लालचवश ही अपने देश को भी बेच सकते हैं। विश्व हिंदू परिषद के नेता ने कहा इसके आगे बोला कि, ‘ऐसे हिंदू नामधारी लोगों के कारण ही भारत में मुगल आए, यहां बसे और अपना सिक्का जमाया। ऐसे लोगों के कारण ही अंग्रेज़ हमारे देश में बसे। ये तालिबानी कोई संगठन नहीं है, ये सोच है। ये सोच आपको तुर्की, पाकिस्तान, बांग्लादेश..इतना ही नहीं भारत में भी दिखाई पड़ेगी।’

फिर उन्होंने कहा कि , ‘भारत में दो प्रकार के लोग होते हैं। एक हैं स्वरा भास्कर जैसे लोग, जो अपने लालच के कारण देश को भी बेच सकते हैं और दूसरे के पिता को पिता भी कह सकते हैं। इनका कोई दीन ईमान नहीं होता है। लेकिन एक बड़ी विडंबना इसमें है जिसे समझना पड़ेगा कि तालिबान देखना है तो कश्मीर में देखिए, तालिबानी सोच देखनी है तो मेवात में देखिए। ऐसे लोग देश के लिए घातक हैं।’

स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया था कि, ‘हम हिंदुत्व आतंकवाद के साथ ठीक नहीं हो सकते और तालिबान आतंक से सभी हैरान और तबाह हो गए हैं। हम तालिबान आतंक से शांत नहीं बैठ सकते हैं और फिर हिंदुत्व आतंक से नाराज़ होते हैं। हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य शोषित की पहचान पर आधारित होने चाहिए।’