अफगानिस्तान से भागने के बाद अशरफ गनी ने दी सफाई, आरोपों को बताया राजनीतिक साजिश

अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्ज़ा होने के साथ ही अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर विदेश भाग गए थे। उनके विदेश भागने के साथ ही उनपर कई तरह के आरोप लगने शुरू हो गए। इसी क्रम में उनपर कैश लेकर भागने का आरोप भी लगा है। हालांकि अब उन्होंने इस आरोप को राजनीति साजिश से प्रेरित करार दिया है।

अशरफ गनी पर लगे हैं गंभीर आरोप

दरअसल वर्तमान में अशरफ गनी संयुक्त अरब अमीरात में रिफ्यूजी के तौर पर रह रहे हैं। उन्होंने कहा है कि कैश लेकर अफगानिस्तान से भागने के आरोप पूर्ण रूप से आधारहीन हैं और राजनीतिक साजिश के तहत लगाये गए हैं।

बुधवार को फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट की गई है जिसमें अशरफ गनी कहते नजर आ रहे हैं कि देश में खूनखराबा नहीं हो, इसलिए वह मजबूरन देश से बाहर चले गए। जाते समय उनके पास सिर्फ वही कपड़े थे जो उन्होंने पहने हुए थे। वीडियो में उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और आतंकी समूह के बीच हुई बातचीत का समर्थन किया है।

यह भी पढ़ें: बंगाल हिंसा: हाईकोर्ट के फैसले से बीजेपी में खुशी की लहर, ममता पर बोला हमला

इससे पहले सोमवार को काबुल स्थित रूसी दूतावास की ओर से कहा गया था कि अशरफ गनी अफगानिस्तान से चार गाड़ियां और कैश से भरा हेलिकॉप्टर लेकर भागे हैं। इसमें से उनका कुछ सामान रनवे पर ही छूट गया था। ज्ञात हो कि तालिबान ने 15 अगस्त 2021 को काबुल का कब्जे में ले लिया है। पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा है। अफगान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भी देश छोड़कर भाग चुके हैं।