विनय श्रीवास्तव हत्याकांड : परिवार जनों का दावा- CCTV फुटेज में घटना के वक्त बंटी घर के बाहर दिख रहा है….

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के आवास पर हुई बीजेपी के कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव की हत्या के मामले में CCTV फुटेज से बड़ा सच सामने आया है। विनय की हत्या तड़के सुबह के 4 बजे हुई थी। CCTV फुटेज में सामने आया है कि विनय श्रीवास्तव का एक दोस्त अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी भी घटनास्थल पर मौजूद था। घटना के बाद फुटेज में उसके साथी इधर-उधर जाते दिखे हैं।

ठाकुरगंज के फरीदीपुर इलाके में मंत्री के आवास पर विनय श्रीवास्तव 31 अगस्त की रात में गया था। यहीं पर विनय को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले की जांच में खुलासा कर उसके तीन दोस्तों-अजय रावत, अंकित वर्मा और शमीम को गिरफ्तार कर लिया था। वहीँ विनय के परिवार वाले आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने फर्जी खुलासा कर दिया। उनका आरोप है कि इस हत्या में मंत्री के पुत्र विकास किशोर का भी हाथ है। इस बीच बीते दिन रविवार को परिवारजन ठाकुरगंज पुलिस स्टेशन पहुंचे। विवेचक ने घटना से संबंधित फुटेज उनको दिखाए।

CCTV फुटेज देखने के बाद परिवार वालों ने किया खुलासा
परिजनों के मुताबिक बृहस्पतिवार रात को विनय व उसके दोस्त मंत्री के घर पर थे। शुक्रवार तड़के सुबह करीब 4 बजे अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी मकान से बाहर आता है। पीछे से 4:07 बजे विनय बाहर निकलता है। चंद सेकंड बाद अचानक से विनय घर के भीतर चला जाता है। जैसे ही वह घर के अंदर जाता है, उसको गोली मार दी जाती है।

यानी यह घटना सुबह के 4.08 बजे से 4:10 बजे के बीच हुई
जिस CCTV फुटेज का जिक्र परिवार वालों ने किया है, उससे यह साफ़ जाहिर होता है कि यह घटना शुक्रवार तड़के 4.08 बजे से 4:10 बजे के बीच की है। विनय के भाई विकास श्रीवास्तव ने बताया कि अंकित वर्मा, अजय रावत, शमीम, सौरभ रावत, अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी उस समय घटनास्थल पर मौजूद थे।

पुलिस ने अब कहा- बंटी और सौरभ से होगी पूछताछ
इस घटना के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वहीं मृतक के दो अन्य दोस्त सौरभ रावत व अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी के बारे में पुलिस ने बताया था कि वे इस घटना से ही पहले चले गए थे। लेकिन, CCTV फुटेज देखने के बाद परिवार जनों का कहना है कि घटना के वक्त बंटी घर के बाहर दिख रहा है। ऐसे में अब उसकी उपस्थिति पर संदेह की स्थिति बढ़ गई है। ADCP पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि बंटी व सौरभ दोनों से इस मामले में पूछताछ की जा जाएगी। बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।