हाथ का साथ छोड़कर दिग्गजों ने कांग्रेस को दिया तगड़ा झटका, महाराष्ट्र में मजबूत हुआ विपक्ष

महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार की घटक कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, महाराष्ट्र की कांग्रेस इकाई के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह और दिग्गज यतीन कदम ने बुधवार को हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल  विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कृपाशंकर का बीजेपी में स्वागत किया है। कृपाशंकर सिंह के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस पार्टी को करारा झटका लगा है।

कांग्रेस छोड़कर कृपाशंकर ने दिया बड़ा बयान

चंद्रकांत पाटिल ने बताया कि कृपाशंकर सिंह के बीजेपी में आने से पार्टी को आगामी चुनावों में लाभ होने वाला है। कांग्रेस का साथ छोड़ने वाले कृपाशंकर सिंह ने बताया कि वे पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे। इसी मुलाकात के दौरान वे प्रधानमंत्री से प्रभावित हुए और बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया।

कृपाशंकर सिंह ने कहा कि वे बीजेपी नेताओं के आभारी है कि उन्होंने उन्हें पार्टी में स्वीकार किया। वे बीजेपी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करते रहेंगे। कृपाशंकर सिंह के साथ पूर्व विधायक रावसाहेब कदम के बेटे यतीन कदम ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली।

यह भी पढ़ें: भारतीय जवानों को तोड़ दी आतंकवाद की कमर, हिजबुल का खूंखार टॉप कमांडर हुआ ढेर

उल्लेखनीय है कि कृपाशंकर सिंह कांग्रेस पार्टी में जिला अध्यक्ष से लेकर मुंबई प्रदेश अध्यक्ष तथा महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के महासचिव पद पर काम कर चुके हैं। कृपाशंकर सिंह गृह राज्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर रह चुके हैं। साथ ही कृपाशंकर सिंह उत्तर भारतीयों सहित हर समाज में समान रूप से लोकप्रिय रहे हैं। इसलिए कृपाशंकर सिंह के बीजेपी में आने से पार्टी को मुंबई नगर निगम चुनाव में लाभ हो सकता है।