पर्यटन विभाग ने उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में हेरिटेज टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण के दूसरे चरण की तैयारियों को पूरा कर लिया है। इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 8 सितंबर से आरंभ होगा और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एक शिविर में केवल 30 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, इस प्रशिक्षण के लिए 12वीं पास व्यक्तियों की आयु 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रशिक्षण की अवधि 10 दिन की होगी और इसके पश्चात् प्रतिभागियों को टूरिस्ट गाइड का प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। पर्यटन के उपनिदेशक, पूनम चंद ने बताया कि दूसरे चरण में प्रशिक्षण की तिथियों की घोषणा की गई है और आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में नानकमत्ता, रानीखेत, चौखुटिया, मुनस्यारी, चौकोड़ी, कौसानी, टनकपुर, जागेश्वर; और गढ़वाल मंडल में हर्षिल, चकराता, मोरी, हनोल, लैंसडोन, पौड़ी, कर्णप्रयाग, ऊखीमठ, बुढ़ाकेदार, ग्वालदम, चोपता, जोशीमठ जैसे स्थानों पर यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसकी शुरुआत नानकमत्ता से 8 सितंबर को होगी और मार्च 2024 तक विभिन्न स्थानों पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़े : उत्तरकाशी : 15 से 16 बच्चों को स्कूल ले जा रही यूटिलिटी वाहन 50 मीटर नीचे खाई में गिरी, मची चींख-पुकार
यह भी पढ़े : रक्षाबंधन 2023 : महिला प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी को बांधी राखी, सीएम धामी ने दिए भेंट