रक्षाबंधन 2023 : महिला प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी को बांधी राखी, सीएम धामी ने दिए भेंट

आगामी रक्षाबंधन के पहले, महिला प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राखी बांधी। इस मौके पर, सीएम धामी ने महिला समूह का स्वागत किया और अपने हाथों पर राखी बंधवाई। सीएम ने सभी महिला प्रतिनिधिमंडल को तरह-तरह के उपहार भी दिए।

आपको बता दे, देहरादून में आज सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित इस कार्यक्रम में, महिला प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी को राखी बांधी। इसके साथ ही, रक्षाबंधन से पहले ही मुख्यमंत्री धामी ने महिला समूहों को ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ का शुभारंभ किया। इस योजना का उद्घाटन महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग के तत्वर्क्षण में किया गया है।

प्रदेश में वर्तमान में कई महिला समूह काम करती हैं, जिनके द्वारा विभिन्न उत्पादों का निर्माण किया जाता है। इस काऱण उन्हें अधिकतर सही बाजार तक पहुंचाने में तमाम प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस योजना के अंतर्गत, उन्हें अपने उत्पादों को सही और बेहतर बाजार में प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। बता दे, इस योजना का संचालन महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा।

इस योजना के तहत, प्रत्येक विकास खंड में कार्यरत सभी महिला समूहों द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जिससे महिलाओं को विपणन (Marketing) के लिए समुचित मंच मिलेगा। इसके साथ ही, इस योजना से उत्पादों को नई पहचान मिलेगी और स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पादों को बेहतर बाजार तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। इस योजना के माध्यम से, महिला समूहों के उत्पादित सामग्री को बेहतर बाजार मिलने के लिए एक मंच मिल सकेगा, वहीं दूसरी तरफ उत्पादों को नई पहचान भी मिल सकेगी।

यह भी पढ़े : उत्तरकाशी : 15 से 16 बच्चों को स्कूल ले जा रही यूटिलिटी वाहन 50 मीटर नीचे खाई में गिरी, मची चींख-पुकार