उत्तराखंड : देहरादून में बारिश ने तोड़ा 72 सालों का रिकॉर्ड, दूसरी बार सबसे ज्यादा हो रही बरसात

देहरादून में बीते 24 घंटों में हुई बारिश ने देहरादून के सहस्रधारा में 72 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जहाँ 251 एमएम बारिश हुई। यह दूसरी बार हुआ है, पहली बार यह रिकॉर्ड साल 1952 में 22 अगस्त को हुआ था जब 332.2 एमएम बारिश हुई थी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, सहस्रधारा का अधिकांश हिस्सा वनों से घिरा हुआ है, जिससे यहाँ बारिश अधिक होती है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में भी इस इलाके में अधिक बारिश की संभावना है।

आपको बता दे, देहरादून के सहस्रधारा में बीते 24 घंटों में 251 एमएम बारिश होने से यहाँ सबसे अधिक बरसे मेघ माने जा रहे हैं। इसके अलावा, देहरादून में कुल 175.1 एमएम बारिश हुई, जो कि सामान्य बरसात से करीब एक हजार फीसदी अधिक है। इसके परिणामस्वरूप, प्रदेशभर में 273 फीसदी अधिक वर्षा दर्ज की गई है। बारिश के अधिक होने से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और बरसाती नालों में पानी बह रहा है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड : चमोली में मलबे में दबे चार लोग, दो की मौत, मदमहेश्वर में 120 श्रद्धालुओं का रेस्क्यू

यहाँ कुछ जिलों में हुई बारिश की जानकारी:

  • अल्मोड़ा: 25.3 एमएम
  • बागेश्वर: 70.6 एमएम
  • चमोली: 40.5 एमएम
  • चम्पावत: 51.2 एमएम
  • पौड़ी गढ़वाल: 74.3 एमएम
  • टिहरी: 82.5 एमएम
  • हरिद्वार: 33.4 एमएम
  • नैनीताल: 47.9 एमएम
  • पिथौरागढ़: 51.7 एमएम
  • रुद्रप्रयाग: 27.2 एमएम
  • ऊधमसिंह नगर: 44.5 एमएम
  • उत्तरकाशी: 20.4 एमएम

इस तरह की बारिश से वन्यजीवों के लिए अच्छी स्थितियाँ बन सकती हैं, लेकिन उचित सतर्कता बरतनी आवश्यक है क्योंकि नदियों का जलस्तर भी बढ़ सकता है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड : खराब मौसम के कारण हवाई यातायात को लगा झटका, कई उड़ानें हुईं डाइवर्ट और रद्द