उत्तराखंड : खराब मौसम के कारण हवाई यातायात को लगा झटका, कई उड़ानें हुईं डाइवर्ट और रद्द

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण बीते दिन रविवार को पहली बार देहरादून एयरपोर्ट पर हवाई यातायात को झटका लगा है। मौसम की ख़राब स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज, हैदराबाद और दिल्ली से आने वाली तीन उड़ानें दिल्ली डायवर्ट हो गईं हैं। जयपुर वाली फ्लाइट भी रद्द कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइंस की प्रयागराज वाली फ्लाइट की यात्रा सुबह 10.55 बजे देहरादून एयरपोर्ट पर होनी थी। लेकिन खराब मौसम के कारण फ्लाइट ने आसमान में कई देर तक चक्कर काटे और फिर दिल्ली की ओर डायवर्ट हो गई। फ्लाइट ने दोपहर पौने दो बजे के आसपास फिर से देहरादून के ऊपर यात्रा की, लेकिन इस बार भी उसे लैंडिंग करने में समस्या आई। फिर उसे जयपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड समाचार : 20 हजार शिक्षकों को बड़ी राहत… अब को लैप्स छुट्टियों की आवश्यकता नहीं, मिलेगा अवकाश

आधे घंटे तक आसमान में विचरण करने पर मजबूर हुए हवाई यात्री
आपको बता दे, खराब मौसम के कारण कई उड़ानें डायवर्ट और रद्द करनी पड़ी। उन उड़ानों में जिन्होंने देहरादून में लैंडिंग की, उन्हें रामगढ़ रेंज और बुग्गावाला क्षेत्रों में आधे घंटे से अधिक का समय तक विचरण करना पड़ा। इंडिगो एयरलाइंस की कोलकाता, दिल्ली, बंगलुरू और मुंबई से आने वाली फ्लाइटें भी आसमान में विचरण करके देहरादून एयरपोर्ट पर उतरी।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड न्यूज़ : देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 1 से 12वीं तक सभी स्कूलों में छुट्टी

500 फीट की ऊंचाई पर आई लैंडिंग में चुनौती
आपको बता दे, देहरादून एयरपोर्ट पर विभिन्न एयरलाइंस के पायलटों को विचरण करके लैंडिंग करने में मुश्किलें आई। इस कारण कई उड़ानें डायवर्ट करनी पड़ीं। कुछ फ्लाइटें आसमान में होल्ड पर रहीं। देहरादून एयरपोर्ट पर 500 फीट की ऊँचाई पर घने बादल थे, जिसके कारण पूरे दिन हवाई यातायात प्रभावित हुआ। यहां तक कि उड़ानों के टेक ऑफ में कोई समस्या नहीं आई।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड : बीएड बेरोजगारों के मुद्दे पर जल्द आएगा सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला, जानें क्या है पूरा मामला