उत्तराखंड : भारी वर्षा से प्रभावित हुआ मसूरी का पर्यटन व्यवसाय, अबतक 90 प्रतिशत होटल खाली, एडवांस बुकिंग रद्द

पहाड़ों की रानी यानी की मसूरी में पिछले कई दिनों से भारी बरसात हो रही है जिसके कारण वहां पर रह रहे लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। भारी वर्षा बारिश के चलते तापमान कम हुआ है, लेकिन शहर का पर्यटन व्यवसाय बुरी तरह मुश्किल में पड़ गया है। आपको बता दे, ख़राब मौसम के कारण शहर में बहुत कम पर्यटक पहुंच रहे हैं, वहीं जो पहले से वहां गए हुए थे अब वह भी अपने-अपने घरों को वापस लौट रहे हैं। ऐसे में इधर कुछ दिनों से लगभग सारे होटल और गेस्ट हाउस खाली हो गए हैं।

मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि, हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के कारण लोग पहाड़ी क्षेत्रों में आने से घबरा रहे हैं। बता दे, बीते कुछ दिनों से मसूरी में भारी वर्षा के कारण पर्यटक यहां नहीं आ रहे हैं। यहाँ तक की अब होटलों में एडवांस बुकिंग रद्द की जा रही है और जो पर्यटक यहां ठहरे हुए थे अब वे भी अपने शहरों को लौट रहे हैं। बता दे, इधर कुछ दिनों से मसूरी के लगभग 90 प्रतिशत होटल और गेस्ट हाउस खाली हो चुके हैं।

यह भी पढ़े : लखनऊ : फिल्म ‘गदर-2’ की टीम ने CM योगी से की मुलाकात, टीम ने CM से मिलकर कही ये बात

आपको बता दे, दिल्ली से आए पर्यटक सोमित शुक्ला ने बताया कि भारी वर्षा के चलते घूमने में बहुत सी मुश्किलें पैदा हो रही है। इस कारण हम सभी होटल में ही पड़े हुए हैं। कंपनी गार्डन संचालक चंडीप्रसाद सकलानी के मुताबिक, यहाँ कंपनी गार्डन अक्सर पर्यटकों से खचाखच भरा रहता है, लेकिन इधर कुछ दिनों से हो रही लगातार भारी वर्षा के कारण यह जगह वीरान पड़ा हुआ है।

यह भी पढ़े : फिल्म निर्देशक ने किया खुलासा – अब बिना किसी कट्स के OTT प्लेटफार्म पर होगी रिलीज फिल्म ‘OMG 2’ !

यह भी पढ़े : चंद्रयान-3 : ISRO ने प्रज्ञान रोवर को लेकर साझा की ये नई जानकारी, चांद्रयान-3 अब चांद पर क्या काम करेगा ?