लखनऊ : फिल्म ‘गदर-2’ की टीम ने CM योगी से की मुलाकात, टीम ने CM से मिलकर कही ये बात

बीते दिन यानी की बुधवार को लखनऊ में ‘गदर-2‘ फिल्म की टीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। टीम में फिल्म के निर्माता और निर्देशक अनिल शर्मा, के साथ-साथ इस फिल्म के अन्य कलाकार उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर शामिल रहे। इस दौरान टीम ने CM योगी की प्रसंशा की। वहीं फिल्म के निर्माता और निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा कि CM योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के माहौल में दिन पर दिन बहुत से सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं।

आगे फिल्म ‘ग़दर 2’ की टीम ने बताया कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में हो रहे बहुत से परिवर्तन की प्रसंशा करते हैं। उन्होंने फिल्म ‘गदर-2’ की शूटिंग के दौरान भी प्रशासन की मदद और सुरक्षा के इंतजामों की सराहना की और उत्तर प्रदेश को फिल्म बनाने के लिए प्राथमिकता देने की सिफारिश की।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश : आज भी होगी बारिश, आगामी दिनों में कुछ कमी होने के आसार

आपको बता दे, उत्तर प्रदेश की फिल्म सिटी पर अपना विचार व्यक्त करते हुए निर्माता और निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अनेक कला मौजूद है। नोएडा में तैयार हो रही फिल्म सिटी उत्तर प्रदेश समेत आसपास के राज्यों के कलाकारों के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान करेगी। आगे फिल्म निर्माता और निर्देशक अनिल शर्मा ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में फिल्म बनाने के लिए उन्नत व्यवसायिक का माहौल है। उन्होंने उत्तर प्रदेश को एक प्रमुख फिल्म निर्माण स्थल के रूप में देखने की बात कही और साथ ही उनकी बेशकीमती कला और संस्कृति की प्रशंसा की।

यह भी पढ़े : फिल्म निर्देशक ने किया खुलासा – अब बिना किसी कट्स के OTT प्लेटफार्म पर होगी रिलीज फिल्म ‘OMG 2’ !

यह भी पढ़े : चंद्रयान-3 : ISRO ने प्रज्ञान रोवर को लेकर साझा की ये नई जानकारी, चांद्रयान-3 अब चांद पर क्या काम करेगा ?