दिल्ली में हनुमान मंदिर की ग्रिल तोड़ने का पर मचा बवाल, सड़क पर उतरे हिंदू संगठन

राजधानी दिल्ली के मंडावली अल्ला कॉलोनी चौक पर बने हनुमान मंदिर के आसपास लगी लोहे की जाली तोड़ने का विरोध शुरू हो गया है. PWD गुरुवार सुबह मंदिर के आसपास लगी लोहे की जाली तोड़ने पहुंची तो हिंदू संगठन ने उसका विरोध शुरू कर दिया. विरोध को देखते हुए मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है. दरअसल मंडावली इलाके में अल्ला कॉलोनी में एक हनुमान मंदिर बना है. प्रशासन को पीडब्लूडी ने खबर दी थी कि ये फुटपाथ पर अतिक्रमण कर बनाया गया है.

इसके बाद प्रशासन आज सुबह मंदिर के चारो ओर बनी लोहे की जाली तोड़ने पहुंचा तो हिंदू संगठन ने विरोध शुरू कर दिया है. बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे होकर नारेबाजी करने लगे, जय श्री राम के नारे लगाने लगे, कीर्तन करने लगे. प्रशासन का कहना है कि वो मंदिर तोड़ने नहीं बल्कि मंदिर के चारो ओर लगी अवैध लोहे की जाली तोड़ने आए हैं.

स्थानीय रहवासियों ने कहा- सालों से यहीं बना है मंदिर

मंदिर में मौजूद स्थानीय रहवासियों और श्रद्धालुओं का कहना है कि ये मंदिर कई सालों से यही बना हुआ है, आजतक कभी किसी ने नहीं कहा कि यहां कुछ अवैध निर्माण हुआ है. रहवासी प्रशासन की कार्रवाई को गलत बताते हुए अवैध निर्माण कार्य को तोड़ने का विरोध कर रहे हैं और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लोगों को लुभाने के लिए मेकर्स ने घटाए टिकट के दाम, क्या अब लोग देखेंगे आदिपुरुष..?

वहीं प्रशासन का कहना है कि मंदिर अवैध नहीं है बल्कि मंदिर के बाहर लगी हुई लोहे की ग्रिल अवैध तरीके से लगाई गई है. ईस्ट दिल्ली कलेक्टर का कहना है कि यहां सिर्फ रेलिंग हटाए जाने का काम किया जा रहा है, हम यहां कोई मंदिर तोड़ने नहीं आए हैं. हमे सिर्फ ग्रिल हटानी है और फुटपाथ साफ करना है.