लोगों को लुभाने के लिए मेकर्स ने घटाए टिकट के दाम, क्या अब लोग देखेंगे आदिपुरुष..?

ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर विवाद थमने का नाम नही ले रहा। पहले फिल्म के डायलॉग्स पर बवाल मचा था जिसे मेकर्स ने अब बदल दिया है। हालांकि इस बदलाव के बावजूद फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। इस बीच फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है।

सस्ती हुई आदिपुरुष की टिकट

आदिपुरुष देखने के लिए अब थिएटर में बेहद कम लोग पहुंच रहे हैं। जिसे देखते हुए अब मेकर्स ने फैंस के लिए अब स्पेशल ऑफर निकाला है। अब आप इस फिल्म को बेहद कम रेट में देख सकेंगे। जी हां अब आदिपुरुष को 3D में देखने के लिए फैंस को केवल 150 रुपये की टिकट खरीदनी होगी। टी-सीरीज की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी गई।

टी-सीरीज ने दी जानकारी

टी-सीरीज के पोस्ट में लिखा है कि, ‘सबसे सस्ती कीमत पर बड़ी स्क्रीन पर 3डी में महाकाव्य कहानी का अनुभव करें! टिकट 150/-* से शुरू। यह ऑफर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और तमिलनाडु में मान्य नहीं है। लागू होने पर 3डी ग्लास शुल्क। बता दें ये स्पेशल ऑफर मात्र दो दिन के लिए रखा गया है 22 जून से लेकर 23 जून तक।’

यह भी पढ़ें: इतने दिनों के बवाल के बाद ‘कपड़ा तेरे बाप का’ वाला डायलॉग आदिपुरुष मेकर्स ने बदला, जानिए अब क्या कह रहे हैं हनुमान जी

फिल्म की कमाई की धीमी हुई रफ्तार

बता दें कि, फिल्म आदिपुरुष ने ओपनिंग डे पर 140 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म को वीकेंड का काफी फायदा मिला और ये आकड़ां 300 करोड़ जा पहुंचा। लेकिन इसके बाद सोमवार को फिल्म ने केवल 10. 80 करोड़ का कलेक्शन किया। जिसके बाद अब लगातार इस आंकड़ें में गिरावट दर्ज की जा रही है। आदिपुरुष में कृति सेनन, प्रभास और सैफ अली खान ने मुख्य भूमिका निभाई।